NIA busts ‘plan money’ of Khalistanis

0
58

  NIA ने चौपट किया खालिस्तानियों का ‘प्लान मनी’

भारत के खिलाफ खालिस्तानियों का आतंकी प्लान जग जाहिर है…वो खालिस्तान के नाम पर भारत को बांटने की जो मुहिम चला रहे हैं भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उसे कभी नहीं पूरा होने देंगी…खालिस्तानियों के हर प्लान को जड़ से खत्म करने के लिए पुख्ता प्लान तैयार कर लिया है जिसके तहत ही NIA ने कोर्ट में नापाक खालिस्तानियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है…जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं…

NIA ने खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स की कमाई का काला चिट्ठा खोल दिया है…भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उगाही का ऐसा प्लान उजागर किया है जिससे भारत के खिलाफ साजिश रचने वालों के होश उड़ गए हैं…खालिस्तानी सरगनाओं और गैंगस्टरों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है जिसके तार थाइलैंड के बार से भी जुड़े हुए हैं…

खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क से जुड़े गैंगस्टर को लेकर NIA की चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है…खालिस्तानी आतंकवादियों ने भारत समेत पूरी दुनिया में फैले गैंगस्टर के क्राइम सिंडीकेट से कमाए पैसों का निवेश कनाडा में तैयार होने वाली फिल्मों और कनाडा प्रीमियर लीग में किया है…लॉरेंस बिश्नोई और सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ भी खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं…इनके लिए उगाही करने में मदद करते हैं…तस्करी और ज़बरन वसूली के पैसों को कनाडा भेजते हैं वो भी हवाला के जरिए…

भारत की जांच एजेंसियां पहले ही साबित कर चुकी हैं कि जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ जैसे लोग खालिस्तानियों से मिले हुए हैं…उनके लिए काम करते हैं…खुलकर उनका समर्थन करते हैं…बिश्नोई खासकर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नेता लखबीर सिंह लांडा के साथ मिलकर काम किया…

NIA ने ये भी दावा किया है कि गैंगस्टर और अलगाववादियों की ओर से जुटाया गया फंड जो हवाला के जरिए विदेश भेजा गया था उसे थाईलैंड के क्लब्स और बार में भी इन्वेस्ट किया है…क्योंकि थाइलैड हमेशा से ही खालिस्तानियों, अलगाववादियों और गैग्स्टर्स की पसंदीदा जगह रही है इसलिए हवाला के जरिए बाहर भेजे गए फंड को यहां पर जमकर इनवेस्ट किया गया है…ताकि सुरक्षा के साथ-साथ कमाई भी होती रहे…डील करने, कोई प्लान बनाने या किसी और काम से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई भी गुर्गा जब थाईलैंड जाता था तो इनवेस्टर्स ही उनके रहने खाने की पूरी व्यवस्था करते थे…

खालिस्तानी इन फंड से जमकर ऐय्याशी भी करते हैं…अपनी शाही शानोशौकत के लिए इसका खूब इस्तेमाल करते हैं…निवेश के अलावा इस फंड का इस्तेमाल हिंसक गतिविधियों और प्रो खालिस्तान एक्टिविटीज के लिए भी किया जाता है…इसके अलावा NIA ने जो चार्जशीट कोर्ट को सौंपी है उसमें ये भी खुलासा किया है कितनी बार पैसे भेजे गए हैं और उसमें किसको कितना हिस्सा मिला…NIA के इस अहम खुलासे के बाद भारत के खिलाफ खालिस्तानियों के आतंकी प्लान का हर हाल में खात्मा होगा…


इससे पहले भी खालिस्तानियों का थाइलैंड कनेक्शन सामने आ चुका है…साल 2019 में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के जर्मन हैंडलर गुरमीत सिंह बग्गा के भाई और कुख्‍यात ख‍ालिस्‍तानी आतंकी गुरुदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया था…वो भी थाइलैंड में ही छिपा बैठा था…

 #nia #khalistani #thailand #lawrence #gang

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here