New Tatkal Ticket Booking Rule: भारतीय रेलवे के जरिए देश में रोजाना एक शहर से दूसरे शहर बहुत से मुसाफिर जाते हैं. रेलवे यात्रियों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश में रहता है. इसी को लेकर हाल ही में रेलवे ने वेटिंग टिकट को लेकर एक नियम में बदलाव करने का फैसला किया है. जिससे अब यात्रियों को पहले ही पता लग जाया करेगा उनकी वेटिंग टिकट कंफर्म हुई है या नहीं.
बहुत से लोगों का सफर पर जाने का प्लान अचानक से बनता है. और ऐसे में कई लोग तत्काल बुकिंग का सहारा लेते हैं. लेकिन रेलवे ने अब इसके लिए नया नियम लागू करने का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत अब यह लोग तत्काल में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. जानें क्या है रेलवे का यह नया नियम और कबसे होगा लागू.
बिना आधार वेरीफिकेशन यूजर्स नहीं कर पाएंगे टिकट बुक
भारतीय रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर अक्सर यह समस्या देखने को मिलती है कि बहुत से यूजर्स को तत्काल में टिकट नहीं मिलता. फर्जी आईडी के जरिए कई बार ऑनलाइन टिकट बुकिंग में धांधली की जाती है. इसलिए अब रेलवे ने नया कदम उठाया है. और नया नियम लागू करते हुए बताया है कि अब से सिर्फ आधार वेरीफाइड आईआरसीटीसी यूजर्स ही तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: 20 डिग्री सेल्सियस से कम नहीं होगा एसी का टेंपरेचर, इससे कितना कम हो जाएगा आपका बिजली का बिल?
जिन आईआरसीटीसी एकाउंट्स में आधार ऑथेंटिकेशन नहीं होगा यानी आधार वेरिफिकेशन नहीं किया गया होगा. वह यूजर्स तत्काल सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. यानी वह सामान्य टिकट बुक कर पाएंगे. लेकिन जब तत्काल का समय होगा इस दौरान उन्हें टिकट बुकिंग करने की अनुमति नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: नोट कर लें तत्काल टिकट बुकिंग की ये टाइमिंग, तुरंत लॉगइन करते ही सीट होगी कंफर्म
1 जुलाई से लागू होगा नियम
रेलवे की ओर से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर जारी किया गया यह नियम 1 जुलाई से लागू हो जाएगा. आपको बता दें फिलहाल बिना आधार वेरिफिकेशन यूजर्स तत्काल बुकिंग की सुविधा उठा सकते हैं. लेकिन एक जुलाई से सिर्फ आधार वेरीफाइड यूजर्स ही तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा इस्तेमाल कर पाएंगे. इसलिए अगर आप भी कहीं आने-जाने के लिए ऑनलाइन आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते हैं. तो जल्द से जल्द कर लें अपना आधार वेरीफाई. नहीं तो 1 जुलाई के बाद से करना पड़ेगा दिक्कत का सामना.
यह भी पढ़ें: गर्मी में आपके घर पर भी आ रहा है खौलता पानी तो तुरंत करें ये काम, नहीं होगी कोई परेशानी