
मॉडल चाय वाली के नाम से मशहूर सिमरन गुप्ता लखनऊ में अपने चाय का स्टॉल लगाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका नाम ‘मॉडल चाय वाली’ क्यों हैं?

दरअसल सिमरन पहले एक मॉडल रह चुकी हैं. वे मिस गोरखपुर का ताज भी अपने सिर सजा चुकी हैं. हालांकि बाद में उन्होंने चाय का स्टॉल लगाना शुरू कर दिया.

पहले वे गोरखपुर में चाय बेचती थीं, लेकिन बाद में वे लखनऊ में चाय का स्टॉल लगाने लगीं. देखते ही देखते वे मॉडल चाय वाली के नाम से पॉपुलर हो गईं.

सिमरन के इंस्टाग्राम पर 29 हजार 700 फॉलोवर्स हैं. उनका सोशल मीडिया उनकी खूबसरती की गवाही देता है.

सिमरन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मॉडलिंग के दिनों की एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर की हुई हैं. इस रेड कलर के गाउन में वे किसी परी से कम नहीं दिख रही हैं.

इस हाई स्लिट ड्रेस में मॉडल चाय वाली का किलर अवतार देखा जा सकता है. उनका स्मोकी आई मेकअप उन्हें और भी स्टनिंग लुक दे रहा है.

साड़ी में भी सिमरन कमाल दिखती हैं. इस ग्रे कलर की इंबॉयड्री वाली साड़ी में वे बेहद क्लासी दिख रही हैं.
Published at : 11 Jun 2025 06:13 PM (IST)