5 longest highways in India, know which highway is passing through your city

0
88

  भारत के 5 सबसे लंबे highway , जानिए कौन सा राजमार्ग आपके शहर से होकर जा रहा है

केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की सड़कों का इतनी तेजी से विकास हुआ है कि पूरी दुनिया में इसकी तारीफ हो रही है…अच्छी सड़कों के साथ-साथ पूरे देश में हाई-वे और प्लाईओवर का जाल सा बन गया है…कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर बंगाल तक ऐसे हाई-वे का निर्माण हुआ है जिनपर फाइटर जेट्स भी उतर सकते हैं…

इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत में राजमार्गों का लाखों किलोमीटर तक जाल फैला हुआ है और रोजाना देश की आधी जनता इन हाइवे से होकर गुजरती है…आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में 200 से ज्यादा हाइवे हैं जो कई राज्यों से होते हुए पूरे देश को जोड़ते हैं…आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही लंबे हाई-वे के बारे में बताने वाले हैं जो कई राज्यों से होकर जाते हैं…इससे आप ये भी समझ जाएंगे कि आपके शहर से होकर कौन सा हाई-वे गुजरता है…

एनएच-44 देश का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है जो लगभग 3,745 किलोमीटर तक फैला हुआ है…यह श्रीनगर से शुरू होता है और कन्याकुमारी तक जाता है…इस राष्ट्रीय राजमार्ग में सात प्रमुख पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं जो उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर का हिस्सा हैं…इसकी लंबाई इतनी ज्यादा है कि इसे देश का सबसे बड़ा highway होने का गौरव प्राप्त है…ये देश के लगभग 21 प्रमुख शहरों को जोड़ता है…एनएच-44 को पहले एनएच-7 के नाम से भी जाना जाता था…

एनएच-44 के बाद एनएच-27 भारत का दूसरा सबसे लंबा राजमार्ग है…यह राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 3,507 किलोमीटर लंबा है…ये नेशनल highway पोरबंदर और सिलचर को जोड़ता है…एनएच-27 देश के कई शहरों को जोड़े हुए हैं जिसमें गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्य शामिल हैं…यानि एनएच-27 भारत का दूसरा सबसे बड़ा हाई-वे है…

एनएच-48 देश का तीसरा सबसे बड़ा राजमार्ग है…इसकी कुल दूरी लगभग 2,807 किलोमीटर है…इसका रास्ता दिल्ली से शुरू होकर चेन्नई में जाकर खत्म होता है…यह राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली और जयपुर को जोड़ता है और काफी दूरी तक फैला हुआ है…मैंगलोर से नेलमंगला तक यह रास्ता देश के विभिन्न हिस्सों को कवर करता है और दोनों तरफ सुंदर नजारों से घिरा हुआ है…ये हाई-वे हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु से होकर गुजरता है…

एनएच-52 देश का चौथा सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग है…इसकी लंबाई 2,317 किलोमीटर है जो पंजाब के संगरूर को कर्नाटक के अंकोला से जोड़ता है…यह हाई-वे पहले एनएच-17 से जाना जाता था…कर्नाटक में अंकोला और आंध्र प्रदेश में गूटी पूर्व NH-63 से जुड़े हुए थे…बीजापुर से सोलापुर तक पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 13 का एक खंड भी एनएच-52 से जुड़ा हुआ था…
एनएच-30 लगभग 1,984 किलोमीटर लंबा है जो देश के प्राथमिक राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है…यह राजमार्ग उत्तराखंड में सितारगंज को आंध्र प्रदेश में इब्राहिमपट्टनम से जोड़ता है…रास्ते में कई इंटरचेंज हैं जिनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं…एनएच-30 पहले राष्ट्रीय राजमार्ग–221 के रूप में जाना जाता था लेकिन अब इसे एनएच-30 कहते हैं जो देश का पांचवां सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग है…

 #highways #nh44 #nhai #road #govt

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here