Leave aside humans, even God’s House is no longer safe.
इंसान तो God’s House के घर भी अब सुरक्षित नहीं ।
कमरेज मे हुआ ज़मीन कांड , God’s House को बेचा गया । हुआ आस्था से खिलवाड़
सोचिए एक मंदिर जिसे बड़ी आस्था के साथ कुछ गाँव वालों ने अपनी खून पसीने की कमाई से 5 साल की मेहनत के बाद बनवाया हो । इतना ही नहीं उसके उदघाटन का त्योहार 3 दिन तक चला हो , फिर अचानक कुछ साल बाद पता चलता है की उस मंदिर को बेच दिया गया है । badmash company जैसी पिक्चर का सीन लगता है ना । lलेकिन ऐसा असल मे हुआ है, वो भी सूरत कामरेज मे।
खबर है कामरेज, अंबोली विस्तार के अंबरेशवर मंदिर की, जोकी वहाँ के लोगो की आस्था का प्रतीक है। उसे अचानक रातो रात बेच दिया गया है। खबर के अनुसार अंबरेशवर मंदिर, जो की वहाँ के लोगो ने पाई पाई जोड़ के बनाया था , उसकी ज़मीन पर अचानक से किसी ने क्लैम किया है । इस वजह से वहाँ के लोग काफी नाराज़ है और उन्होने अपनी नाराजगी जुलूस निकालकर व्यक्त की है । और करे भी क्यू न , जिस मंदिर को खड़ा करने मे 5 साल की मेहनत और खून पसीने की कमाई लगी हो अगर उसे रातो रात बेच दिया जाए तो गुस्सा तो आयेगा । फिलहाल तो मंदिर के ट्रस्टी ने कलेक्टर के ऑफिस मे इस क्लैम के खिलाफ नोटिस भेजी है ।
इस पूरे मामले पर वहाँ के पुजारी का कहना है इस मंदिर के renovation के लिए 60लाख रूपिये की ज़रूरत थी, हो सकता है इसिलिये इस ज़मीन को बेचा गया हो । बतादे की मंदिर तकरीबन 3 करोड़ की लागत लगा के बनवाया गया था । जो की इस विस्तार के लोगो की मेहनत की कमाई है । मंदिर का काम 2014 से लेकर 2019 तक चला और जब मंदिर बनके तैयार हो गया तो गाँव के लोगो ने जनवरी 17 , 18 , 19 तीन दिन तक इस बात की खुशी मानते हुए त्योहार जैसे जलसे का आयोजन भी किया था ।
सोचने वाली बात यह है की जो मंदिर महज़ 4 साल पहले 3 करोड़ जैसी रकम लगाके बनवाया गया हो उसे इतनी जल्दी renovation की ज़रूरत कैसे हो सकती है ।देखा जाए तो यहाँ दोनों पक्ष के साथ धोखा हुआ हो सकता है । जिसकी असल मे जाँच होनी चाहिए, वो है इसे बेचने वाला की ।
अगर सच मे ये ज़मीन क्लैम करने वाले सक्ष की है ,तो फिर मंदिर के कन्स्ट्रकशन के पूरा हो जाने तक वो कहा था ?, इस जमीन के बेचे जाने के बाद मंदिर में लगे लोगो के पैसो और जज़्बातों का हिसाब कौन देगा ?।
किसी भी ज़मीन को बेचने के लिय पूरे पपेर्स और डॉक्युमेंट्स चाहिए होते है । इतना बड़ा धोका किसी एक इंसान का नहीं हो सकता । फिलहाल जाँच जारी है और हमे उम्मीद है की जो भी फैसला होगा वह लोगो की भावनाओ को ध्यान में रखकर होगा।
इस देश में आज तक हर तरीके की चोरी देखि जा चुकी है पर यदि भगवान के घर की चोरी इतनी आसान हो गई तो, यह हमरी देश की संस्कृति पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर सकती है । इसलिए बोहोत ज़रूरी है की एसे मामले बोहोत ही sensitive तरीके से handle किए जाए
#surat , #breakingnews,#ambreshwarmandir , #kamrej , #devotion ,#scam , #mahabev , #amba , #amboli , #money , #crowd