जमानत पर गिरिराज सिंह ने कही ये बात
बिहार के चर्चित लैंड फॉर जॉब मामले आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि सरकार और कानून अपना काम करता है। कानून के तहत उनपर केस दर्ज हुआ और कानून के तहत उनको बेल मिली है। इसमें सरकार कहां है। इसलिए कानून का राज है।
जानिए क्या है लैंड फॉर जॉब केस?
आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब केस में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव सहित 78 लोगों के खिलाफ CBI ने कन्क्लूसिव चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में लालू यादव पर आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर जमकर घोटाला किया था।
क्या दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार में पड़ेगा असर? लालू प्रसाद यादव ने दिया ये जवाब
सीबीआई ने किया बड़ा दावा
लालू प्रसाद पर आरोप है कि रेलवे में नौकरी देने के नाम पर उपहार के रूप में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली थी। इसके बदले में नियुक्तियां की गईं थी। CBI का कहना है कि इस घोटाले में तेजप्रताप यादव और अन्य आरोपियों को अवैध तरीके से लाभ मिला।