Do you know these things related to Oppenheimer film? Nolan showed this for the first time in his film.

0
50

Oppenheimer फिल्म से जुडी ये बाते क्या आप जानते है ? पहली बार नोलनने अपनी फिल्म में दिखाया ये.. 

दुनियाभर में फिल्म के शौकिन दर्शक इस निर्देशक की फिल्मे कभी मिस नही करते. और वो निर्देशक हे ख्रिस्तोफर नोलन. इन्सेप्शन, द डार्क नाईट, टेनेट, इंटरस्टेलर, डनकर्क जैसी जबरदस्त फिल्मे नोलन दी है. इल्युझन क्रिएट करना और जबरदस्त व्हिज्युअल ट्रीट ये नोलन की फिल्मों की खासियत है. नोलन की कई फिल्मों को ऑस्कर से लेकर गोल्डन ग्लोब जैसै बडे अवॉर्ड्स से नवाजा गया है. उनके फिल्मों में व्हिज्युअल स्टाईल, कॉश्युम्स, सिनेमॅटोग्राफी, साउंड, फ्रेम्स, लोकेशन्स या सारी चिजे काफी अलग अंदाज में पेश की जाती है. 

अब की बार नोलन की ओपेनहायमर ये फिल्म काफी चर्चा में रही. रिलीज से पहले ही फिल्म काफी लाईमलाईट बटोरती नजर आई. वहीं भारत में भी इस फिल्म के लिए लोग एडवान्स बुकिंग करते दिखे. अब फिल्म रिलीज के बाद अलग अलग रिव्ह्यूज सामने आ रहे है. इसी फिल्म से जुडी कुछ इंटरेस्टिंग बाते जान लेते है.

ओपेनहायमर ये फिल्म परमाणू के जनक रॉबर्ट ओपेनहायमर की लाईफ पर बिती है. अवॉर्ड विनिंग बायोग्राफी अमेरिकन प्रोमेथियस पर ये फिल्म आधारित है. ये फिल्म लगभग तीन घंटे की है. और ख्रिस्तोफर नोलन की अबतक की फिल्मों मे से ये फिल्म सबसे ज्यादा लंबी फिल्म है. नोलन की फिल्म इंटरस्टेलार 2 घंडे 49 मिनीट्स की थी, जो अब तक की उनगी सबसे लंबे ड्युरेशन की फिल्म थी. लेकिन ओपेनहायमरने इंटस्टेलार के ड्युरेशन को भी पिछे छोड नोलन की अब तक की लाँगेस्ट फिल्म के लिस्ट मे पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. 

इस फिल्म में ओपेनहायमर परमाणू बनाने का रिसर्च, वैज्ञानिकोंकी टीम बनाना इन सभी चिजों मे उनकी लव्ह लाईफ भी दिखाई गई है. जहा गर्लफ्रेंड जिन के साथ के स्टिमी सिन्स दिखाए गए है. बताया जाता है की नोलन की फिल्म में पहली बार इस तरह के सीन दिखाऐ गए है. एन्गेजिंग स्टोरी लाईन, व्हिज्युअल ट्रीट ये नोलन की खासियत है. लेकिन इस बार नोलन के कुछ अलग करना चाहा. लेकिन ऐसे सीन शूट करना उनके लिए चॅलेंजिग था और वो काफी नरवस भी हुए थे ऐसा एक इंटरव्हू में कहा है. 

नोलन की फिल्मों की स्टोरीलाईन, प्लॉट लोगों को हक्का बक्का कर देता है. उनके फिल्मों के ट्विस्ट, अलगा टाईमझोन के ट्रॅक्स देखना दिलचस्प होता है. लेकिन ओपेनहायमर फिल्म के लिए नोलनने पहली बार बायोपीक का निर्देशन किया है. वैज्ञानिक रॉबर्ट ओपेनहायमर की बायोग्राफीपर आधारित ये फिल्म है.

नोलन की फिल्मों मे ग्राफिक्स, व्हिएफएक्स और सीजीआय की खुबी से कई जरुरी सीन किये जाते है. ओपेहायमर में भी परमाणू की टेस्ट का काफी जरुरी सी है. ये सीन फिल्म का काफी महत्त्वपूर्ण हिस्सा है. लेकिन इस सीन को बिना सीजीआय इस्तेमाल किए बनाया गया है. 

ओपेनहायमर इस फिल्म मे तीन टाईमझोन ट्रॅक्स दिखाई देते है. इनमे से एक ट्रॅक ब्लक एन्ड व्हाईट टोन मे नजर आता है. इसलिए इस फिल्म को कलर और ब्लॅक एन्ड व्हाईट दोनो टोन में शूट किया गया है. 

नोलन की फिल्मों में व्हिज्युअल पर काफी ध्यान दिया जाता है. वर्ल्ड्स बेस्ट एक्सपेरियन्स देने के लिए नोलन ने इस बार खास सीन्स के लिए IMAX का उपयोग किया है. जिसमे हाय रिझोल्युशन कॅमेरा और फिल्म्स का उपयोग किया जाता है. 

ओपेनहायमर के बाद नोलन दर्शको के लिए और क्या नया लेकर आएंगे ये देखना दिलचस्प होगा 

https://pyxis.nymag.com/v1/imgs/2b8/7f3/1a86390fd159126aaff357a3fb6c108410-oppenheimer-process-01.2x.rsocial.w600.jpg

https://variety.com/wp-content/uploads/2023/07/Screen-Shot-2023-07-20-at-4.57.05-PM.png?w=1000&h=563&crop=1

https://images.indianexpress.com/2023/07/Oppenheimer-Nolan.jpg

https://media.vanityfair.com/photos/5fcee6dbe9fd5209684824cc/master/w_2560%2Cc_limit/shutterstock_editorial_10758247h.jpg

https://i.ytimg.com/vi/wUu_i6XTVHI/maxresdefault.jpg

https://i0.wp.com/ymcinema.com/wp-content/uploads/2022/12/AI-Pictures-of-the-IMAX-Cameras-Filming-the-Oppenheimers-Atomic-Bomb-Scene.004.jpeg?ssl=1

https://static1.srcdn.com/wordpress/wp-content/uploads/2022/12/oppenheimer-christopher-nolan-nuclear-bomb.jpg

https://m.media-amazon.com/images/M/MV5BMjQ2YTY0ZjItOGE3NS00MjAwLThhMDMtYTc4YjRkY2VjNDBlXkEyXkFqcGdeQXVyMTE0MzQwMjgz._V1_.jpg

https://www.nj.com/resizer/SFXdLYmqgcZmKKMlPQ6QLS4tKoc=/1280×0/smart/cloudfront-us-east-1.images.arcpublishing.com/advancelocal/5276CSLU3BD5VGIUORPPQERSFQ.jpg

https://variety.com/wp-content/uploads/2023/05/Screen-Shot-2023-05-14-at-7.00.10-PM.png

#Oppenheirmer #ChristopherNolan #CilianMurphy #EmilyBlunt #Hollywood #Review #Films

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here