Kavya Maran owner of Sunrisers Hyderabad SRH player Heinrich Klaasen join new team after IPL

0
13

Kavya Maran Owner Of Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की है. इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6वें नंबर पर रही. इस आईपीएल सीजन में काव्या मारन की हैदराबाद कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. वहीं SRH के एक दमदार खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान का कर दिया. अब क्लासेन को लेकर एक खबर सामने आ रही है, उन्होंने एक नई टीम जॉइन कर ली है.

SRH के स्टार प्लेयर ने जॉइन की नई टीम

हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन आईपीएल के बाद अब MLC 2025 खेलने चले गए हैं. ये लीग यूनाइटेड स्टेट्स में इसी महीने शुरू होने वाली है. इस टूर्नामेंट में क्लासेन सिएटल ऑर्कास (Seattle Orcas) के लिए खेलने वाले हैं. क्लासेन इससे पहले भी MLC में खेल चुके हैं. MLC 2023 में क्लासेन के बल्ले से शतक आया था. क्लासेन ने MLC की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ न्यूयॉर्क में 44 गेंदों में 110 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

हैदराबाद टीम का हिस्सा रहेंगे क्लासेन?

हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने हेनरिक क्लासेन को IPL 2025 में 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. क्लासेन के बल्ले से इस सीजन में एक शतक भी आया. क्लासेन ने आईपीएल 2025 में 13 मैच खेले हैं, जिनमें हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने 44.27 की औसत से 487 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

क्लासेन के अगले साल 2026 में आईपीएल को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं काव्या मारन ने भी खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. इस बारे में अगले सीजन की शुरुआत में ही पता चल सकता है. लेकिन क्लासेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा सकता है कि अगले साल भी हेनरिक क्लासेन हैदराबाद के लिए ही खेलते नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें

6,6,6,6,6…, एक ओवर में 5 छक्के, आदिल रशीद की हुई खूब धुनाई, फिर भी नहीं जीत पाई वेस्टइंडीज



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here