jammu kashmir : कश्मीर में शनिवार को बर्फबारी से मौसम फिर से खुशनुमा हो गया है। यहां पीर की गली में बर्फबारी जारी है जहां करीब 3-4 इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं वारवान घाटी के सुखनई गांव में भी ताजा बर्फबारी हुई है। यहां मध्यम स्तर पर बर्फबारी हुई जिससे 2-3 इंच तक बर्फबारी हो चुकी है।