Holi के रंगों से खतरा! आंखों में गलती से चला जाए होली का रंग, हड़बड़ी में न करें ये गलती, वरना जा सकती है आपकी रोशनी

0
10

Last Updated:

Tips for Eye: दून हॉस्पिटल के डॉक्टर दुष्यंत ने बताया कि होली की एक्साइटमेंट में आप अपनी आंखों को नुकसान न पहुंचाएं. आपको सिंथेटिक रंगों की बजाय हर्बल रंगों का उपयोग करना चाहिए .चमकने वाले रंगों से आप दूर रहना …और पढ़ें

X

होली

होली के दिन ये गलतियां छीन सकती हैं आपकी आंखों की रोशनी

हाइलाइट्स

  • होली पर हर्बल रंगों का उपयोग करें.
  • आंखों में रंग जाने पर तुरंत साफ पानी से धोएं.
  • होली खेलते समय सनग्लासेस पहनें.

देहरादून: होली का त्योहार खुशियों का बहार लेकर आता है. इस दिन फाग उड़ाकर लोग बड़े हर्ष औऱ उल्लास के साथ होली खेलते हैं, लेकिन जिन लोगों की आंखे एलर्जिक होती हैं. उन्हें इससे बचना चाहिए. वहीं, अगर आपकी आंखों में रंग चला जाता है, तो आपको तुरंत साफ पानी से धोना चाहिए. अगर आप लापरवाही करते हैं, तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है.

होली पर नेत्र रोग विशेषज्ञ ने दी सलाह

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दुष्यंत ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि होली पर ज्यादा छोटे बच्चों और उन लोगों को कुछ समय तक दूर रहना चाहिए, जिनकी आंखों का ऑपरेशन हुआ है. होली खेलने के लिए आपको प्राकृतिक रंगों का ही उपयोग करना चाहिए.

रसायनिक रंगों से बनाएं दूरी

उन्होंने कहा कि आंखों को नुकसान पहुंचाने वाले रासायनिक रंगों से दूरी बनाए रखें. अगर किसी व्यक्ति की आंख में होली खेलने के दौरान रंग चला भी जाता है, तो जल्दबाजी में आंख में कुछ भी गलत चीजें न डालें. आंखों को मसलना नहीं चाहिए और साफ पानी से धो लेना चाहिए. आंखों को मलने से आंखों की पुतलियों पर निशान पड़ सकते हैं.

आंखों में पड़ सकते हैं छाले

वहीं, रंगों के कारण कुछ वक्त बाद आंखों मे छाले जैसे बनने का खतरा होता है, जो लंबे समय तक इलाज न कराने से इंफेक्शन और जख्म का कारण भी बन सकते हैं. होली खेलने के दौरान आंखों में रंग लगने या चोट लगने पर तुरंत अपने नजदीकी नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाएं. क्योंकि तुरंत इलाज से मरीज की आंखों की रोशनी को बचाया जा सकता है. जबकि लापरवाही से आंखों को भारी नुकसान भी हो सकता है.

आंखों के चारों ओर लगाएं नारियल तेल

डॉ. दुष्यंत ने बताया कि होली की एक्साइटमेंट में आप अपनी आंखों को नुकसान न पहुंचाएं. आपको सिंथेटिक रंगों की बजाय हर्बल रंगों का उपयोग करना चाहिए. चमकने वाले रंगों से आप दूर रहें. क्योंकि इनमें लेड हो सकता है. होली खेलने के दौरान आप कॉन्टेक्ट लेंस न लगाएं. वहीं, आप सनग्लासेस जरूर पहनें. आंखों के आसपास नारियल तेल लगाने ताकि रंग आंखों के संपर्क में न आ सके.

homelifestyle

आंखों में चला जाए होली का रंग, तो न करें ये काम! बच जाएगी आंखों की रोशनी

[ad_2]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here