former cricketer rashid latif says shaheen afridi should be thrown out of pakistan team rashid latif shaheen afridi

0
14

Rashid Latif on Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों दिग्गजों के निशाने पर है. बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान की भी जमकर आलोचना होती रही है. मगर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने इस बार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को निशाने पर लिया है. लतीफ का कहना है कि अगर अफरीदी को बाहर कर दिया जाए तो पाकिस्तान की टीम बेहतर बन जाएगी. राशिद लतीफ की नाराजगी कितनी अधिक है, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके अनुसार शाहीन ने अपने करियर में कभी कोई मैच विनिंग परफॉर्मेंस नहीं दिया है.

शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम के मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में देखा जाता रहा है. मगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दो मैचों में वो सिर्फ 2 ही विकेट ले पाए थे. उससे पहले पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई ट्राई-सीरीज में भी उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. ट्राई-सीरीज में अफरीदी केवल 6 विकेट ले पाए थे.

शाहीन अफरीदी पर भड़के

राशिद लतीफ ने कहा कि आखिर शाहीन अफरीदी ने मैच जिताने वाला प्रदर्शन कब किया है? उसे हटा देंगे तो ही पाकिस्तान टीम बेहतर हो पाएगी. आपको नए गेंदबाज तलाश कर टीम में लाने होंगे. आपको बता दें कि यह गौर करने वाली बात है कि शाहीन अफरीदी को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. हालांकि उन्हें टी20 टीम में जगह मिली है, जिसकी कप्तानी सलमान आगा करते दिखेंगे. इससे पहले भारत के दिग्गज रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि शाहीन को विश्व क्रिकेट में बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.

न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान टीम का न्यूजीलैंड दौरा 16 मार्च से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में पहला टी20 खेला जाएगा, वहीं 29 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा. यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद दोनों टीमों की पहली सीरीज होगी.

यह भी पढ़ें:

मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर आया मुस्लिम बोर्ड का बयान, जानें देशभर के मौलानाओं ने क्या कुछ कहा

[ad_2]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here