A fire was set in the Temple of Devi Pujak Samaj near Katra Damboli Road, Ghanshyamnagar Balaji Chokdi, Siganpur Extension of Surat.

HomeBlogA fire was set in the Temple of Devi Pujak Samaj near...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सूरत के सिगणपुर विस्तार के कत्रा डांबोली रोड,घनश्यामनगर बालाजी चोकड़ी के पास  देविपुजक समाज के ताड़माता के temple मे आग लगाई गई ।

सूरत के डांभोली विस्तार बालाजी चोकड़ी के पास तड्नि माता का मंदिर तकरीबन 30 साल पुराना था । लोगो की आस्था का प्रतीक और देवीसमाज के लोगो के लिए यह पूजनीय स्थल था । 13 तारीख को अचानक से इस temple मे आग लगी देख वहाँ के लोगों मे आक्रोश और दुख देखने को मिला । 

बता दे की जब आग लगाई गयी तो Temple के साथ साथ उसमे रखी भगवान की कुछ तस्वीरे , दान पेटी मे रखे 2 से 3 लाख रूपिये भी जला दिये गए थे । जिससे वहाँ के लोगो को भरी नुकसान झेलना पड़ा । उनके मुताबिक यह आग दोपहर को पेट्रोल छिड़कके लगाई गयी है । 

इस बात से देवी पूजक समाज मे काफी गुस्सा दिखाई दिया और उन्होने क्लेक्टर कचेरी तक मोर्चा निकाला । इस पूरे मामले पर नारंभाइ जड़ावभाई गोहील का कहना है की उनका घर Temple के पास ही है और उनकी लड़ाई धर्म के लिए है । वोह चाहते है की गुनेहगार को उसकी इस हरकत के लिए सज़ा मिले । उनके मुताबिक यह कम वह के ज़मीन मालिक ने की है । 

इस घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत मे आयी और फिलहाल बिल्डर हिरासत मे है 

मंदिर , मस्जिद या कोई भी पूजनीय स्थल वह के लोगो की संस्कृति और हिम्मत की नीव होता है ।अगर ये  कामज़मीन मालिक ने जमीन के लिए किया भी है , तब भी यह गलत है । जमीन को वापिस पाने की कानून कुछ procedures होती है जो बिना कानून को हाथ में लिय भी की जा सकती है । हम मानते है की ज़मीन पर ज़मीन मालिक का हक़ है लेकिन कननून हाथ मे लेना न ही किसी का हक़ था और न ही हो सकता है । भारत एक ऐसा देश है जहा ऐसी घटनाए बहुत आसानी से riots करवा सकती है । इस घटना की कानूनन जांच होनी बहुत ज़रूरी है ताकि आगे चलके एसी घटना communal riots की शक्ल न ले ।

 फिलहाल  किसी  भी  नतीजे पर  पहुचना जल्दबाज़ी होगी  । इसलिए पुलिस की पूरी जञ्च्प्ड्ताल के बाद ही पता चल पाएगा की इस हरकत के पीछे आरोपी की क्या मानसिकता रही होगी । 

जिसे बनाया राख से , तू ने हे भगवान , छीनने चला वो तुजसे ही तेरा नाम , मकान 

#surat #breakingnews #ताड़नीदेवी #tadnidevi #dambholi #devotion #scam #fire #money #crowd

RATE NOW
wpChatIcon