सूरत के सिगणपुर विस्तार के कत्रा डांबोली रोड,घनश्यामनगर बालाजी चोकड़ी के पास देविपुजक समाज के ताड़माता के temple मे आग लगाई गई ।
सूरत के डांभोली विस्तार बालाजी चोकड़ी के पास तड्नि माता का मंदिर तकरीबन 30 साल पुराना था । लोगो की आस्था का प्रतीक और देवीसमाज के लोगो के लिए यह पूजनीय स्थल था । 13 तारीख को अचानक से इस temple मे आग लगी देख वहाँ के लोगों मे आक्रोश और दुख देखने को मिला ।
बता दे की जब आग लगाई गयी तो Temple के साथ साथ उसमे रखी भगवान की कुछ तस्वीरे , दान पेटी मे रखे 2 से 3 लाख रूपिये भी जला दिये गए थे । जिससे वहाँ के लोगो को भरी नुकसान झेलना पड़ा । उनके मुताबिक यह आग दोपहर को पेट्रोल छिड़कके लगाई गयी है ।
इस बात से देवी पूजक समाज मे काफी गुस्सा दिखाई दिया और उन्होने क्लेक्टर कचेरी तक मोर्चा निकाला । इस पूरे मामले पर नारंभाइ जड़ावभाई गोहील का कहना है की उनका घर Temple के पास ही है और उनकी लड़ाई धर्म के लिए है । वोह चाहते है की गुनेहगार को उसकी इस हरकत के लिए सज़ा मिले । उनके मुताबिक यह कम वह के ज़मीन मालिक ने की है ।
इस घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत मे आयी और फिलहाल बिल्डर हिरासत मे है
मंदिर , मस्जिद या कोई भी पूजनीय स्थल वह के लोगो की संस्कृति और हिम्मत की नीव होता है ।अगर ये कामज़मीन मालिक ने जमीन के लिए किया भी है , तब भी यह गलत है । जमीन को वापिस पाने की कानून कुछ procedures होती है जो बिना कानून को हाथ में लिय भी की जा सकती है । हम मानते है की ज़मीन पर ज़मीन मालिक का हक़ है लेकिन कननून हाथ मे लेना न ही किसी का हक़ था और न ही हो सकता है । भारत एक ऐसा देश है जहा ऐसी घटनाए बहुत आसानी से riots करवा सकती है । इस घटना की कानूनन जांच होनी बहुत ज़रूरी है ताकि आगे चलके एसी घटना communal riots की शक्ल न ले ।
फिलहाल किसी भी नतीजे पर पहुचना जल्दबाज़ी होगी । इसलिए पुलिस की पूरी जञ्च्प्ड्ताल के बाद ही पता चल पाएगा की इस हरकत के पीछे आरोपी की क्या मानसिकता रही होगी ।
जिसे बनाया राख से , तू ने हे भगवान , छीनने चला वो तुजसे ही तेरा नाम , मकान
#surat #breakingnews #ताड़नीदेवी #tadnidevi #dambholi #devotion #scam #fire #money #crowd