Moscow and Washington में जबरदस्त ठनी, एक झटके में दोनों देशों के राजनयिकों को देशनिकाला
रूस-यूक्रेन युद्ध के करीब 20 महीने गुजरने के बाद Moscow and Washington में तनाव चरम स्तर तक पहुंच गया है…शीत युद्ध के बाद अब एक बार फिर दोनों महाशक्तियों के बीच रिश्ते सबसे बुरे दौर में है…हालत यह है कि रूस और अमेरिका ने एक दूसरे के दो-दो राजनयिकों को देश निकाला दे दिया है…यानि अब दो महाशक्तियां राजनयिक स्तर पर खुलेआम लड़ रही हैं जिसका परिणाम पूरी दुनिया के लिए भयानक हो सकता है…अमेरिका युद्ध में यूक्रेन की खुलकर मदद कर रहा है तो वहीं रूस इसका विरोध कर रहा है…साथ ही पुतिन ये भी आरोप लगा रहे हैं कि अमेरिका नहीं चाहता कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म हो…पुतिन के इस आरोप से राष्ट्रपति जो बाइडेन बौखलाए हुए हैं…
यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस ने दो अमेरिकी रायनयिकों पर जासूसी का आरोप लगाते हुए देश से निकाल दिया…इन दोनों पर रूस की खूफिया जानकारी, युद्ध से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजों की जानकारी अमेरिका पहुंचाने का आरोप है…अमेरिकी राजनयिक मॉस्को में उन रूसी नागरिकों से मिल रहे थे जिनपर पहले से ही जासूसी और सूचनाएं लीक करने का आरोप है…रूस के मुताबिक यूएस डिप्लोमैट वहां एक रूसी नागरिक के साथ संपर्क में थे…ये नागरिक पहले रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में इस साल बंद हो चुके अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में काम करता था…बाद में उसे ‘मुखबिरी’ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है…इसी का हवाला देते हुए रूस ने अमेरिकी राजनयिकों को वॉशिंगटन भेज दिया जिसपर पलटवार करते हुए अमेरिका ने दो रूसी राजनयिकों को मॉस्को वापस भेजने का ऐलान कर दिया…अमेरिका ने रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला ऐसे समय में लिया है जब यूक्रेन युद्ध को लेकर दोनों देश पहले ही एक दूसरे कि खिलाफ खड़े हैं…और अब रजनयिकों लेकर चल रही लड़ाई के चलते दोनों देशों के बीच संबंध शीत युद्ध काल के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं…
दुनिया की इन दो महाशत्तियों के बीच तनानती की मुख्य वजह है यूक्रेन…रूस यूक्रेन पर हमले तेज़ कर रहा है और अमेरिका यूक्रेन को हथियारों से भरपूर मदद कर रहा है…पेंटागन से हथियारों की खेप लगातार यूक्रेन पहुंच रही है और इसी से पुतिन भड़के हुए हैं…अमेरिकी राजनयिकों को रूस बाहर खदेड़ रहा है…एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने अब तक यूक्रेन को 110 अरब डॉलर यानी करीब 9 लाख 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद की है जिसमें 43 अरब डॉलर के हथियार शामिल हैं…यूक्रेन को अमेरिका से मिल रही मदद के चलते ही वो युद्ध में रूस के सामने खड़ा है…
सितंबर की शुरुआत में अमेरिका ने यूक्रेन को डिप्लीटेड यूरेनियम से लैस गोला-बारूद भेजने की घोषणा की थी…इन्हें फायर करने के लिए अमेरिका यूक्रेन को अब्राम टैंक भी दे रहा है जिसकी पहली डिलीवरी अगले हफ्ते होने की संभावना है…अमेरिका की ओर से यूक्रेन पहुंच रहे ये हथियार रूसी टैंकों को तबाह करने में सक्षम होंगे…
#putin #biden #russia #america #diplomacy