Faf du plessis took unbelievable catch at the age of 40 video will shock you major league cricket tsk vs miny

0
14

Faf Du Plessis Unbelievable Catch At The Age Of 40: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस 40 साल के हैं. वो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. लेकिन वो दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेलते रहते हैं. वह इस समय अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं. जहां एक ओर खिलाड़ी उम्र के साथ-साथ फील्डिंग में कमजोर हो जाते हैं, वहीं दूसरी ओर 40 साल के प्लेसिस फील्डिंग में और चुस्त हो गए हैं. प्लेसिस ने 40 की उम्र में MI न्यूयॉर्क के खिलाफ ऐसा कैच पकड़ा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

40 की उम्र में प्लेसिस ने बाज की तरह उड़कर लपका अविश्वसनीय कैच

प्लेसिस ने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ बाज की तरह हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच को लपक लिया. यह वाक्या मुंबई की पारी के 14वें ओवर का है, जब एडम मिल्ने गेंदबाजी कर रहे थे, उनके सामने माइकल ब्रेसवेल थे. माइकल ने मिल्ने की दूसरी गेंद पर मिड-ऑफ पर एक कड़क शॉट लगाया. ऐसा लग रह था कि गेंद चौके की तरफ चली जाएगी. लेकिन तभी प्लेसिस ने अपनी दाहिनी ओर छलांग मारकर एक अविश्वसनीय कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया. प्लेसिस के इस कैच को देखकर खुद बल्लेबाज भी हैरान हो गए.

सुपर किंग्स ने आखिरी ओवर में जीता मैच

सुपर किंग्स और मुंबई के बीच मैच आखिरी ओवर तक चला. मुंबई को आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन बनाने थे. लेकिन वो नहीं बना पाए और सुपर किंग्स ने ये मैच तीन रनों से जीत लिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने डेवोन कॉन्वे और कैल्विन सैवेज की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 185 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई सिर्फ 182 रन ही बना पाई और मैच हार गई. मुंबई के लिए मोनांक पटेल ने 62 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें-

 ‘कई बार दिल टूटा और निराशा हाथ लगी’, दक्षिण अफ्रीका की जीत पर कप्तान बवुमा ने क्या कहा



[ad_2]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here