EMU सेवाओं के रोके जाने से बुरा हाल, अतिरिक्त बस चलाने से भी नहीं बनी बात | The situation is bad due to the stoppage of EMU services, even running additional buses did not work

0
10

एमटीसी ने दिनभर चलाई अतिरिक्त बसें

वहीं, महानगर परिवहन निगम ने इन मार्गों पर अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित कीं लेकिन वे भी नाकाफी रहीं। निगम अधिकारियों के अनुसार ताम्बरम से ब्रॉडवे तक 25 बस, किलांबक्कम बस टर्मिनल से ब्रॉडवे तक 20 तथा पल्लावरम बस टर्मिनल से चेंगलपेट तक पांच बसों की अतिरिक्त सेवाएं दिन भर दौड़ती रहीं। दिनभर की भागदौड़ के बाद शाम को ईएमयू सेवाएं सुचारू होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि ईएमयू नेटवर्क प्रमुख कारोबारी क्षेत्रों तक की आवाजाही को न केवल सरल और त्वरित करता है बल्कि बसों की तुलना में यह सस्ता भी है।

तुरंत बच्चे पैदा करो…

ताम्बरम में जाम

इस बीच, ताम्बरम जीएसटी रोड पर भारी यातायात जाम लगा रहा है। ट्रेन सेवाएं नहीं होने की वजह से लोगों ने निजी वाहनों का बहुधा उपयोग किया इस वजह से ताम्बरम में वाहनों की रेलमपेल दिखाई दी और जीएसटी की चौड़ाई घट गई। ताम्बरम फ्लाईओवर पर भी वाहनों की कतारें देखी गईं और यातायात पुलिसकर्मियों को यातायात नियमन करते देखा गया।

चौथी लाइन पर हुआ हाई स्पीड ट्रायल

चेन्नई बीच और चेन्नई एग्मोर स्टेशनों के बीच नवनिर्मित ब्रॉड गेज विद्युतीकृत चौथी लाइन का दक्षिण सर्किल, बेंगलूरु के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ए.एम. चौधरी ने रविवार को निरीक्षण किया। इस खंड में हाई-स्पीड ट्रायल रन भी हुआ। उनकी मंजूरी के बाद यह लाइन देश को समर्पित कर दी जाएगी और इस पर पहले की तरह आवाजाही शुरू होने से अतिरिक्त रेल सेवाएं संचालित की जा सकेंगी।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here