DMK सरकार का पतन तय, 2026 में NDA की सरकार बनेगी: स्टालिन सरकार पर गरजे अमित शाह | fall of DMK government is certain, NDA government will be formed in 2026: Amit Shah

0
12

सत्तारुढ़ डीएमके सरकार पर बोला हमला

अमित शाह ने अपने संबोधन में राज्य की सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन डीएमके सरकार के पतन की शुरुआत है। उनका दावा था कि 2026 में तमिलनाडु में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनेगी और राज्य की जनता डीएमके सरकार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने जनता की नब्ज को पहचानने का दावा करते हुए कहा कि इस बार भाजपा और AIADMK राज्य की सत्ता में आएंगे।

डीएमके को हराएगी तमिलनाडु की जनता

गृह मंत्री ने डीएमके प्रमुख और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि अमित शाह डीएमके को नहीं हरा सकते। शाह ने पलटवार करते हुए कहा, अमित शाह नहीं, तमिलनाडु की जनता डीएमके को हराएगी।

यह भी पढ़ें

अनोखा मामला: चोरों ने गांवों वालों के खिलाफ लिखवाई FIR, कहा- हमारे भी हैं अधिकार!

ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

अपने भाषण में उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। शाह ने दावा किया कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के भीतर 100 किलोमीटर तक घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया।

यह भी पढ़ें

चिराग ने कर दिया ऐलान: लड़ेगे विधानसभा चुनाव, जानिए कहां से पर्चा भरेंगे LJP(R) प्रमुख

2026 में NDA की बनेगी सरकार

गृह मंत्री ने 2014 से पहले की सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि तब आतंकियों को कोई करारा जवाब नहीं दिया जाता था। आज भारत न केवल आतंकियों को जवाब दे रहा है बल्कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता भी हासिल कर चुका है। अमित शाह का यह भाषण तमिलनाडु में भाजपा की चुनावी रणनीति और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जमीन तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here