Delhi Elections 2025: जाहिर तौर पर जो काम करेगा जनता उसे ही वोट देगी…दिल्ली में मतदान के बीच ऐसा क्यों बोले केजरीवाल? | Delhi Elections 2025 Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal voted with family BJP Congress Delhi Voting Live Updates

HomeNEW DELHIDelhi Elections 2025: जाहिर तौर पर जो काम करेगा जनता उसे ही...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

माता-पिता और बेटे के साथ मतदान स्‍थल पर पहुंचे केजरीवाल

बुधवार को मतदान शुरू होने के बाद नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता को व्हील चेयर पर लेकर बेटे और पत्नी के साथ मतदान स्‍थल पर पहुंचे। दरअसल, अरविंद केजरीवाल के माता-पिता को स्वास्‍थ्य की दिक्कत होने के चलते व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान करना पड़ा। आम आदमी पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर इसकी तस्‍वीरें शेयर की गई हैं। इसमें कैप्‍शन दिया गया है “काम की राजनीति’ के नायक अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ वोट करने के लिए निकले।”

मतदान के बाद केजरीवाल ने मतदाताओं से की ये अपील

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ नई दिल्ली में मतदान किया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा “मैं दिल्ली के सभी लोगों से विनती करना चाहूंगा कि सब लोग वोट डालने के लिए निकलें और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें। दिल्ली के विकास के लिए सभी लोग वोट डालें ऐसी ही मेरी सभी लोगों से विनती है। जाहिर तौर पर जो काम करेगा उन्हीं को जनता वोट देगी।” वहीं मतदान के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा “दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं। उन पर हमें पूरा विश्वास है। वे गुंडागर्दी नहीं बर्दाश्त करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही चुनाव करेंगे।”

यह भी पढ़ें

कर दो केस, जेल भेज दिया अब क्या फांसी चढ़ाओगे…यमुना के पानी वाले मुद्दे पर भड़के केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान पर मुकदमा दर्ज

दूसरी ओर, बुधवार को दिल्ली पुलिस ने मतदान शुरू होने के कुछ घंटे बाद आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभा सीट से प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, पुलिस ने बताया “एक वीडिया में आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभा सीट से प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को कथित तौर पर मंगलवार देर रात बाटला हाउस इलाके में चुनाव प्रचार सामग्री बांटते हुए देखा गया। वीडियो और प्रारंभिक जांच के आधार पर जामिया नगर थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले ‌की जांच की जा रही है।” दरअसल, दिल्ली में सोमवार देर शाम से चुनाव प्रचार पर रोक लग गई थी।

13,766 पोलिंग बूथों पर 699 प्रत्याशियों के लिए हो रहा मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दिल्ली में मतदान के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। शांतिपूर्वक मतदान के लिए दिल्ली में पैरामिलिट्री फोर्स की 220 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा दिल्‍ली पुलिस के 35,626 जवानों के साथ 19,000 होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं। दिल्ली में लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है। इन मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्‍था है। इसके अलावा ड्रोन से भी मतदान की निगरानी की जा रही है। दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 15.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें

यमुना में अचानक नहीं बढ़ा अमोनिया, दिल्ली जल बोर्ड ने केजरीवाल के दावों की बताई पूरी सच्चाई

इन मतदाताओं का हो चुका मतदान

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस बार दिल्ली में 1.56 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। इनमें से 83 लाख 76 हजार पुरुष, 72 लाख 36 हजार महिलाएं और 1267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग ने सीनियर सिटीजन और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई थी। ये लोग पांच फरवरी से पहले ही मतदान कर चुके हैं। इसमें 7553 पात्र मतदाता में से 6980 ने अपना मतदान किया है। दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon