DA कोलेकरआगईबड़ीखुशखबरी, केंद्रीयकर्मचारियोंकीहुईबल्ले-बल्ले

HomeBlog DA कोलेकरआगईबड़ीखुशखबरी, केंद्रीयकर्मचारियोंकीहुईबल्ले-बल्ले

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

साल 2023 केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज का साल है…उनके लिए एक के बाद एक अच्छी खबरें सामने आ रही हैं…साल की शुरुआत महंगाई भत्ते में जबरदस्त इजाफे के साथ हुई…मार्च में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया…केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हर साल दो बार महंगाई भत्ते में इजाफा होता है लेकिन ये इजाफा कितना होगा ये बढ़ती महंगाई के आधार पर होते हैं…हम इस वीडियो में आपको ये बता रहे हैं कि इस साल दूसरी बार महंगाई भत्ते में कब इज़ाफा होगा और कितना होगा…

मार्च में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है…ये इजाफा जनवरी 2023 से लागू हुआ…अब जुलाई 2023 में अगले महंगाई भत्ते का ऐलान होना है…केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि अगला इजाफा भी 4 फीसदी ही होगा…एक्सपर्ट की मानें तो जिस तरह महंगाई के हालात हैं और दो महीने के CPI-IW के आंकड़ें आए हैं, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते में भी 4 फीसदी की तेजी आएगी…मतलब 42 फीसदी पहुंच चुका महंगाई भत्ता जुलाई में 46 फीसदी हो सकता है…और फिर इसे 50 फीसदी तक पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और जब केंद्रीय कर्मचारियों का DA 50 फीसदी पहुंच जाएगा तब उनकी बल्ले-बल्ले होगी…

यहां हमें समझना होगा कि महंगाई भत्ते का एक नियम है…सरकार ने साल 2016 में जब 7वां वेतन आयोग लागू किया तो उस वक्त महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया गया था…नियमों के मुताबिक, महंगाई भत्ता जैसे ही 50 फीसदी तक पहुंचेगा इसे शून्य कर दिया जाएगा और 50 फीसदी के अनुसार जो पैसा भत्ते के रूप में कर्मचारियों को मिल रहा होगा उसे बेसिक सैलरी यानि न्यूनतम सैलरी में जोड़ दिया जाएगा…मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18 हज़ार रुपए है तो उसे 50 फीसदी DA का 9 हज़ार रुपए मिलेगा…लेकिन, 50 फीसदी DA होने पर इसे बेसिक सैलरी में जोड़कर फिर से महंगाई भत्ता शून्य कर दिया जाएगा…मतलब बेसिक सैलरी रिवाइज होकर 27 हज़ार रुपए हो जाएगी…

साल 2006 में छठे वेतन आयोग के समय नए वेतनमान को 1 जनवरी 2006 से लागू किया गया था, लेकिन इसकी अधिसूचना 24 मार्च 2009 को जारी की गई थी. इस देरी की वजह से सरकार को 39 से 42 महीने का डीए एरियर  3 किस्तों में 3 वित्तीय वर्षों में भुगतान किया गया था 

हाउस रेंट अलाउंस में भी अगला रिविजन 3% का होगा जो मौजूदा दर 27 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा लेकिन यह तभी होगा जब महंगाई भत्ता 50% के पार हो जाएगा…वित्त विभाग के मेमोरेडम के मुताबिक DA के 50 फीसदी क्रॉस होने पर ही HRA 30 फीसदी, 20 फीसदी और 10 फीसदी हो जाएगा…हाउस रेंट अलाउंस की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है…जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिल रहा है, जो 50% DA होने पर 30% हो जाएगा. वहीं, Y कैटेगरी वालों के लिए यह 18 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगा…Z क्लास के शहर में रहने वालों के लिए यहा 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा…

#da #salary #dahike #money

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon