Coverage will be available even if the connecting flight is missed, know the benefits of travel insurance

HomeBlogCoverage will be available even if the connecting flight is missed, know...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

  कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने पर भी मिलेगा कवरेज, जानें Travel इंश्‍योरेंस के फायदे

आजकल travel insurance का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है…लोगों को लगता है कि ये सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी के लिए है…जो गलत है…ट्रैवल इंश्योरेंस के कई फायदे हैं जो आपकी यात्रा को सुरक्षित के साथ-साथ आरामदायक भी बनाते हैं…इसके अलावा अगर विदेश में रहने के दौरान आपके प्‍लान में कुछ बदलाव होता है तो उस दौरान भी ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी मदद करता है…ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस के जितने भी फायदे होते हैं आपको पता होना चाहिए तभी जरूरत पड़ने पर आप सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं…

Travel के दौरान किसी भी इमरजेंसी से अपने को प्रोटेक्‍ट करना जरूरी है…अपनी चेकलिस्ट जरूर तैयार करनी चाहिए…इसके साथ ही साथ ट्रैवल प्‍लान करते समय ट्रैवल इंश्योरेंस भी जरूर करवा लें…ट्रिप के दौरान ट्रैवल इंश्‍योरेंस आपको अचानक होने वाली इमरजेंसी की स्थिति से निपटने में काफी मददगार होता है…ट्रैवल इंश्‍योरेंस पहले से मौजूद बीमारियों के साथ-साथ डेंटल ट्रीटमेंट, इमरजेंसी ट्रिप एक्‍सटेंशन, कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने समेत कई कंडीशन में कवरेज मिलता है…

जब आप किसी दूसरे देश में यात्रा कर रहे हों तो डायबिटिज और हाई ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियों की वजह से किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ सकता है…इसलिए अगर आपको पहले से कोई बीमारी है या आपके साथ ट्रैवल करने वाले किसी व्‍यक्ति को इस तरह की दिक्‍कतें हैं तो PED यानि प्रि-एजिस्टिंग डिज़ीज के लिए कवरेज देने वाला प्‍लान लेना चाहिए…

दांतों के इलाज का कवर अक्सर हेल्थ इंश्योरेंस के दायरे में नहीं आता है लेकिन Travel इंश्योरेंस में ज्यादातार स्कीम के अंदर इसे कवर किया जाता है…खासतौर पर इमरजेंसी के मामले जैसे की दांतों में अचानक चोट या दर्द…ऐसे में आपकी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी काम आएगी…आम तौर पर ट्रैवल प्‍लान डिफॉल्‍ट रूप से डेंटल ट्रीटमेंट देता है, फिर भी आपको इसे खरीदने से पहले इसके शामिल होने की जांच करनी चाहिए 

Travel इंश्योरेंस का एक सबसे बड़ा लाभ ये भी है कि किसी भी इमरजेंसी के चलते आपकी कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई तो इस जोखिम से निपटने में मदद कर सकता है…कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने के चलते अगर आपको दूसरी टिकट के लिए ज्यादा खर्च करना पड़े तो इसकी भरपाई भी ट्रैवल इंश्योरेंस से हो जाती है…अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो रही है या आपकी यात्रा के दौरान कोई रुकावट आती है तब भी ट्रैवल इंश्योरेंस देरी के चलते फूड और एकोमडेशन जैसी चीजों का कवर देता है…यह तब भी लागू होता है जब आपको किसी इमरजेंसी के कारण अपनी यात्रा को कम करने और घर लौटने की जरूरत होती है…इमरजेंसी ट्रिप एक्सटेंशन, फ्लाइट बदलने या रिशेड्यूल करने, होटल बुक करने और एक्सटेंशन के चलते होने वाले दूसरे खर्चे भी ट्रैवल इंश्योरेंस में कवर होता है…इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय एजेंट से सारी जानकारी ले लें…

RATE NOW
wpChatIcon