Lower 01 – What Impact Does Congress‘s Inheritance Tax Statement Have?
Lower 02 – What Are the Potential Consequences of Mishandling Inheritance Tax?
Lower 03 —Congress on back foot on inheritance tax statement
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…..पिछले कुछ समय से जहां कांग्रेस का घटता जनाधार, सिमटती सरकारें और मौजूदा लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय दलों का दवाब पार्टी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है…वहीं, लगभग हर चुनाव में पार्टी नेताओं की बयानबाजी भी कांग्रेस के लिए नया सिरदर्द बन जाती है…चुनावों के समय एक बार फिर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बोल बिगड़े हैं….ये पहली बार नहीं है जब पित्रोदा ने चुनावी मौसम में कांग्रेस की टेंशन को बढ़ाया हो…पहली भी कई बार पित्रोदा अपने बयानों से पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं लेकिन इस बार उनका ‘विरासत कर’ पर दिया बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है…दरअसल, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा है कि ”अमेरिका में विरासत कर लगाया जाता है…-Congress’s Inheritance Tax
अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब उसकी मृत्यु हो जाती है तो इसमें से सिर्फ 45 फीसदी हिस्सा उसके बच्चों को मिल सकता है…बाकी बची हुई 55 फीसदी संपत्ति सरकार के पास चली जाती है”…पित्रोदा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ”ये एक दिलचस्प कानून है…इसका सीधा मतलब है जो संपत्ति आपने अपने जीते जी बनाई थी…मरने के बाद उसका आधा हिस्सा जनता के लिए छोड़ना होगा…
वहीं भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है…अगर किसी की संपत्ति 10 अरब है और वह मर जाता है तो उसके बच्चों को 10 अरब मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता…ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर लोगों को बहस और चर्चा करनी होगी”…पित्रोदा के बयान ने देश में एक नई बहस छेड़ दी है और बहस भी तब छिड़ी है जब पूरा देश चुनावी महासमर में डूबा हुआ है…पित्रोदा के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी है… पिछली बार की तरह इस बार भी बीजेपी के नेता और खुद प्रधानमंत्री मोदी पित्रोदा के बयान को खूब भुना रहे हैं…
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि…”एक-एक करके कांग्रेस के सारे इरादे सामने आ रहे हैं…कांग्रेस कह रही है कि मां-बाप से विरासत में मिलने वाली संपत्ति पर भी कर लगाएंगे…अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो आपकी मेहनत से बनाई हुई संपत्ति आपके बच्चों को नहीं मिलेगी”…उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने पित्रौदा के विरासत वाले बयान पर कांग्रेस को जमकर घेरा…वहीं, कांग्रेस ने पित्रोदा के इस बयान से दूरी बनाते हुए इसे उनकी निजी राय बताया है…कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि…”लोकतंत्र में हर शख्स को अपनी बात रखने का हक है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पित्रोदा के विचार हमेशा कांग्रेस की राय से मेल खाते हों”…उन्होंने कहा कि…
”विरासत कर लागू करने की कांग्रेस की कोई योजना नहीं है…दरअसल, तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1985 में एस्टेट ड्यूटी को खत्म कर दिया था…असल में मोदी सरकार ही है जो ऐसा करना चाहती है”…कांग्रेस कितनी भी सफाइयां पेश करे लेकिन पित्रोदा के बयान ने चुनावी तपिश को और बढ़ा दिया है…ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी को चुनौती पेश करने का दावा कर रही कांग्रेस अपने उन नेताओं से कैसे निपटेगी…जो हर बार चुनावी मौसम में पार्टी के लिए कोई नया तूफान खड़ा कर देते हैं… राजनीति से जुड़ी ऐसी ही खास जानकारी के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……