छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर नगरदा ग्राम में गुडहा पहाड़ी पर स्थित है।पहाड़ियों के बीच बना यह मंदिर आगन्तुकों को एक अलग ही शांति प्रदान करती है lनगरदा जलप्रपात जिसे झोरझोरा जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता हैं। नगरदा वाटरफॉल की बरसात के मौसम में ख़ूबसूरती सबसे अधिक होती है।हरे भरे पेंड पौधों के बीच यह जलप्रपात अपनी अलग ही ख़ूबसूरती बिखेरता हैं।नगरदा जलप्रपात की प्राकृतिक सौन्दर्यता को देखकर यहाँ पहुचने वाले लोंग इस जगह के कायल हो जाते है ।नगरदा वॉटरफॉल को देखने और घुमने के लिए दूर-दूर से लोग यहाँ पहुंचते हैं।