Car-bike accident: तेज रफ्तार कार-बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, एक घायल | Car-bike accident: 3 died including husband-wife in car-bike accident

    0
    10

    बलरामपुर जिले के ग्राम पेंडारी निवासी प्रमोद शर्मा पिता सूर्यदेव शर्मा उम्र 34 वर्ष 8 मई की सुबह नारायण दीक्षित के साथ कार क्रमांक सीजी 30 एच 3514 से इलाहाबाद जा रहा था। वह त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम शारदापुर के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत (Car-bike accident) हो गई।

    दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत (Car-bike accident) हो गई थी। वहीं कार सवार प्रमोद व नारायण को भी गंभीर चोटें आई थी। दोनों को गंभीर हालत में वाड्रफनगर अस्पताल से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था।

    ये भी पढ़ें: Young man murder: आधी रात घर में घुसकर लडक़ी का गला दबा रहा युवक, पड़ोसियों ने बेदम पीटा और बांध दिए हाथ-पैर, सुबह तक मौत

    Car-bike accident: कार सवार 1 युवक की भी मौत

    वाड्रफनगर से रेफर करने के बाद परिजन ने प्रमोद व नारायण को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान प्रमोद शर्मा की भी मौत (Car-bike accident) हो गई। जबकि नारायण का इलाज चल रहा है। हादसे में 3 लोगों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here