Brij Bhushan Sharan Singh, Indian Politics, Controversies, Sexual Harassment Allegations-part-2

HomeBlogBrij Bhushan Sharan Singh, Indian Politics, Controversies, Sexual Harassment Allegations-part-2

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Brij Bhushan Sharan Singh, Indian Politics, Controversies, Sexual Harassment Allegations-part-2

बृज भूषण शरण सिंह, भारतीय राजनीति, विवाद, यौन उत्पीड़न के आरोप-भाग-2

नमस्कार! 

अभी तक अपने जाना है कि कैसे Brij Bhushan Sharan Singh शरण ने अपने ऊपर लगे टाडा और दूसरे आरोपों से खुद को अदालत से बरी कराया था , लेकिन इन मुकदमो से बरी होने के बाद भी शरण का विवादों से पीछा नहीं छूटा। 

इसके बाद उनके जीवन में फिर किस विवाद ने दस्तक दी ? 

आज हम इन सभी विवादों पर बात करेंगे। 

साथ ही जानेंगे कि उनपे लगे आरोपों पर कब क्या हुआ ?

अपने राजनितिक जीवन में 6 बार सांसद रहे बृजभूषण शरण को साल 2012 में भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाया गया जिसके बाद उनके नेतृत्व में भारतीय कुश्ती ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मैडल भी जीते व् अन्य उपलब्धियां भी हासिल की हैं। कुश्ती संघ के अध्यक्ष होते हुए भी वे भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं। अंतर्राष्ट्रीय मंच से कौन सा खिलाड़ी जायेगा कौन सा नहीं इसका चयन भी इन्ही के हाथ में होने का दावा किया जाता है और यही वो कारण है जिसकी वजह से बृजभूषण शरण फिर से विवादों में आ गए।  

आपको बता दे कि, हाल ही में उन पर भारत की प्रतिष्ठित इंटरनेशनल महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए , जिसमें 1 नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों ने एक प्राथमिकी शिकायत में उनके खिलाफ गवाही दी है।  

बृजभूषण शरण इन आरोपों की शुरुआत 19 जनवरी 2023 को हुई, जब भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक खुलासा करते हुए लिखा कि वे और उनकी टीम के अन्य पहलवानों को बृजभूषण शरण सिंह ने बार-बार यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया है। उन्होंने कहा कि वे इस बात को चुपके से सहते आए हैं, लेकिन अब वे चुप नहीं रह सकते। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “आज मैं एक बहुत ही गंभीर मुद्दे को उठाना चाहती हूँ। मुझे और मेरी टीम के अन्य पहलवानों को बृजभूषण शरण सिंह ने कई बार यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया है। वे हमारे साथ अश्लील और अनुचित व्यवहार करते हैं। हम इसे बहुत समय से सह रहे हैं, लेकिन अब हम चुप नहीं रह सकते। हमें इसके खिलाफ़ आवाज़ उठानी होगी।” 

जैसे ही विनेश फोगाट ने ये ट्वीट किया इसके बाद, और भी कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। इनमें से कुछ ने अपने नाम और चेहरे को छिपाकर आरोप लगाए, जबकि कुछ ने खुलकर बोला। इनमें से एक नाबालिग पहलवान थी, जिसने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने उसके साथ बाल अपराध किया है। इन पहलवानों ने अपने आरोपों को सामने लाने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि वे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और अपने लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

काफी संघर्ष के बाद आखिरकार दिनांक 30 मई 2023 को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह और उनके सहयोगी विनोद तोमर पर एफ़आईआर दर्ज की। एफ़आईआर में यौन उत्पीड़न से जुड़ी धाराओं 354, 354A, 354D के अलावा पॉक्सो क़ानून की धारा (10) ‘ऐग्रवेटेड सेक्सुअल असॉल्ट’ यानी ‘गंभीर यौन हिंसा’ भी शामिल है। 

इसके बाद ब्रिज भूषण के साथ के साथ क्या हुआ ?

इन सब कि जानकारी हमारी अगली वीडियो में हम आपको देंगे।  आज के लिए इतना ही। 

बाकि अन्य खबरों और जानकारियों के लिए जुड़े रहिये AIRR न्यूज़ के साथ। 

अगर आपको हमारी ये वीडियो और दी गयी जानकारिया ज्ञानवर्धक लगी हो तो लाइक , शेयर और AIRR न्यूज़ को सब्सक्राइब जरूर करे। 

बृजभूषण शरण से जुडी अगली कड़ी में हम बताएँगे कि आगे पुलिस और अदालत द्वारा उनके खिलाफ क्या कार्यवाही कि गयी। 

तब तक के लिए हमें दीजिये इजाजत। 

धन्यवाद् !

#BrijBhushanSharanSingh #IndianPolitics #Controversies #SexualHarassment #BabriMasjid #DawoodIbrahim #WrestlingFederationOfIndia #IndianOlympicAssociation #Biography #politics #indianpolitics #harassment #indiancourt #allegations #memberofparliament #indianwrestlingassociation #vineshphogat #delhi #delhipolice #aggravatedsexualassault #india #AIRRNews

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon