सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वायरल हो रहे 1 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक पहले पीड़ित का कॉलर पकड़कर उसे जबरन खींचकर लाते हैं। इसके बाद उसे जमीन पर गिराकर लात-घूंसे और थप्पड़ों से बुरी तरह पीटा जाता है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
मारपीट का शिकार हुआ युवक थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में कीरतपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि युवक की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें
GST अफसर और वकील रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, CBI ने दबोचा, टैक्स खत्म करने के बदले मांगे 4 लाख
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।