लोकसभा चुनाव के नतीजों में NDA का UP में जो हाल रहा बिहार में वो हाल होने से बच गया…UP में तो SP सबसे बड़ी सियासी पार्टी बनकर उभरी लेकिन बिहार में NDA की डूबती नैया के पालनहार बने नीतीश बाबू और चिराग पासवान…जिसके चलते बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 30 NDA की झोली में आ गिरी...-bihar politics news
चुनाव से पहले बीजेपी और JDU का साथ आना सबसे महत्वपूर्ण था…बिहार के सामाजिक समीकरणों साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यह फैसला काफी सोच-समझ कर लिया…दोनों ही दलों ने संख्यात्मक रूप से समाज के उन वर्गों को छुआ जो अभी तक काफी बिखरे हुए थे…बात चाहे हम अति पिछड़े वर्ग की करें, पिछड़े वर्ग की करें ओबीसी की करें, या सामान्य वर्ग की करें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की सामूहिक पहुंच काफी ज़्यादा विस्तृत और कहीं ज़्यादा प्रभावशाली रही…-bihar politics news
चुनावी नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके इस प्यार, इस आशीर्वाद के लिए मैं सभी देशवासियों का ऋणी हूं…इस पावन दिन NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है…हम सभी जनता जनार्दन के बहुत आभारी हैं…देश में भाजपा पर, NDA पर पूर्ण विश्वास जताया है…आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है…ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है…
लोकसभा चुनाव PM के हनुमान यानि रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के लिए भी संजीवनी साबित हुआ है…और चुनाव से कुछ महीने पहले तक जिस चिराग पासवान के राजनीतिक करियर पर संकट मंडरा रहा था…चिराग के चाचा पशुपति पारस खुद को रामविलास का असली वारिस बताने में जुटे हुए थे…उसी चिराग ने PM मोदी के भरोसे पर खरा उतरते हुए सभी सीटों पर परचम लहरा दिया…और बता दिया कि रामविलास का असली वारिस कौन है…लोकसभा चुनाव में दमदार प्रदर्शन करने के बाद चिराग पासवान ने कुछ इस अंदाज में अपने परिवार के साथ जीत का जश्न मनाया…
बिहार चुनाव में इस बार लालू यादव की पार्टी का भी दम दिखा है…और 2019 से बेहतर प्रदर्शन करते हुए लालू की पार्टी RJD को 4 सीटों पर लालटेन जलाने में कामयाबी मिली है…और सबसे बड़ी बात लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलीपुत्र से चुनाव जीत गई हैं…मीसा भारती ने चाचा रामकृपाल यादव से पिछले चुनाव में मिली हार का बदला ले लिया है…उन्हें 85174 वोटों से हरा दिया…जब लालू से रामकृपाल यादव के अच्छे संबंध थे तो मीसा भारती उन्हें चाचा बुलाती थी…लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सारण सीट पर बीजेपी के राजीव प्रताप रुडी को कड़ी टक्कर दी…हालांकि मीसा की तरह वो लालटेन जलाने में कामयाब नहीं हो पाई…और रोहिणी आचार्य अपना चुनाव हार गई है…जो लालू परिवार के लिए बड़ा झटका है…
जनता ने 24 का अपना मैंडेट दे दिया है…पिछले 2 लोकसभा चुनाव से खराब प्रदर्शन के बावजूद PM मोदी हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं…लेकिन अब जो मोदी सरकार बनेगी, उसमें बिहार से नीतीश कुमार और चिराग पासवान का बेहद अहम रोल रहने वाला है…जिसके लिए PM मोदी की तरफ से सारी तैयारियां की जा चुकी हैं…
लोकसभा चुनाव परिणामों में जेडीयू का स्ट्राइक रेट बीजेपी से बेहतर रहा है
क्या बिहार में JDU से गठबंधन BJP के लिए वरदान साबित हुआ?
नई सरकार में नीतीश कुमार की क्या भूमिका रह सकती है