Bihar News : Wife And Her Brother Killed Husband Murder Case Husband Wife Kishanganj Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

    0
    9

    किशनगंज में पुलिस ने हत्यारे साले को अपने जीजा के हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, वही पत्नी फरार है। मामला बीबीगंज थाना क्षेत्र के चिचोरा गांव का है। घटना के संबंध  में पुलिस का कहना है कि 7 जून 2024 को बीबीगंज थाने को सूचना मिली कि ग्राम चिचोरा में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की पहचान चमन लाल पंडित के रूप में की गई। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। तभी ऐन वक्त पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

    Trending Videos

    यह खबर भी पढ़ें-Bihar Flood: झारखंड से आई बाढ़ में लापरवाही इंजीनियर समेत कई निलंबित; मंत्री विजय चौधरी ने की समीक्षा

    इस घटना के संबंध में एसपी ने टीम गठित किया। टीम के द्वारा जांच की गई, जिसमें यह बात सामने आई कि मृतक की पत्नी के भाई विजय पंडित ने जमीन खरीदने के नाम पर चमन लाल से लगभग 4-5 लाख रुपये  लिए थे। जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने पर चमन लाल अपनी पत्नी देवी और उसके भाई पर रुपये वापसी का दबाव बनाने लगे। 6 जून की रात को इसी विवाद पर झगड़ा हुआ। चमन लाल ने अपनी पत्नी के सिर पर वार कर दिया। गुस्से में पत्नी ने अपने भाई विजय के साथ मिलकर चमन लाल की गला दबाकर हत्या कर दी। और फिर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया।

    यह खबर भी पढ़ें-Bihar Weather News: पटना समेत कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश, बेगूसराय में वज्रपात से दो की मौत

    पुलिस ने मामले में धारा 302/120B के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी विजय पंडित को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को सारी कहानी भी सुनाई। एसपी सागर कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here