Filmmaker Sooraj Barjatya recently made an interesting revelation about his 90s blockbuster 'Hum Aapke Hain Koun..!,' starring Salman Khan and Madhuri Dixit....
{“_id”:”67a2fa91331e4d2cc00f0554″,”slug”:”bihar-news-uncle-and-niece-died-due-to-scorching-fire-in-house-in-muzaffarpur-inter-exam-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: घर में लगी आग में झुलसने से मामा-भांजी की मौत, इंटर परीक्षा देने के लिए आई थी; ऐसे हुआ हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
मुजफ्फरपुर कांटी थाना क्षेत्र के पठानटोली गरम चौक में एक घर में आग लगने से पेट्रोल पंप कर्मी और उसकी भांजी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में पेट्रोल रखे होने के कारण आग लग गई। जब तक घर के लोग संभल पाते तब तक पूरे घर में आग फैल गई। घर में मौजूद लोगों ने निकलने की कोशिश की। लेकिन, सफल नहीं हो पाए। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला बाल-बाल बच गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मंगलवार रात इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी गई। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कांटी थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
Trending Videos
मरने वालों लोगों की पहचान बतरौल मोतीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला मिथलेश राय (35) और उसकी भांजी कुमारी (17) के रूप में हुई। वह अपने मामा के पास में रहकर शहर के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रही थी। मिथिलेश पेट्रोल पंप में बतौर एक नोजलमैन काम करता थ। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन में चित्कार मच गया है। उनका रो-रो करके बुरा हाल है। घटना का कारण आग लगने और घर में रखे हुए कई लीटर पेट्रोल कारण बताया जा रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। FSL की टीम को सूचना दी गई है और वह भी जांच करेगी।
इस पूरे मामले में कांटी थाना के एसएचओ सुधाकर पांडे ने बताया कि एक घर में आग लगने की सूचना पर हमलोग पहुंचे। आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा तब तक दोनों की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है। पूरे घर में पेट्रोल की गंध आ रही थी। सभी बिंदु पर जांच किया जा रहा है। वहीं अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि एक बड़ी और दो छोटी वाहनों के द्वारा आग पर काबू पाया गया है। इसको पूरा बुझने में डेढ़ घंटे का समय लग गया है। घर में रखे सारे सामान भी जल गए।