Bihar News: Dead Body Of A Youth Found In Vaishali: Family Members Accuse Daughter-in-law Of Murder – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:बेटे के जन्म लेते ही पिता का साया उठा, परिजन बोले
वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गंगा नदी से एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में लगी हुई है। मृतक की पहचान हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के चक महोम्मद चिसती निवासी लाल कृष्ण दास के पुत्र राजेश कुमार दास के रूप में हुई है। उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोखुला निवासी राजेंद्र राम की बेटी से हुई थी। मृतक की पहले से एक दो वर्षीय पुत्री है, और बीते शनिवार को उसका एक बेटा भी जन्मा था।
Trending Videos
युवक का शव गंगा नदी में मिलने से इलाके में सनसनी
बताया गया कि वह अपने घर से बेटे के जन्म पर अपने ससुराल पहुंचा था, लेकिन वहां पहुंचते ही अचानक वह लापता हो गया। इसके बाद परिवार के लोग उसकी खोजबीन करते रहे। रविवार की देर रात युवक का शव गंगा नदी में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसका ससुराल में अच्छा संबंध नहीं था और उनकी आशंका है कि उसकी हत्या उसकी पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर करवाई है। वहीं, मृतक की पत्नी का कहना है कि उसने ससुराल में कुछ लोगों से कर्ज लिया था, इसलिए उन लोगों का हत्या में हाथ हो सकता है।
बिदुपुर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जबकि परिवार वाले क रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बताया गया कि मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह दो भाइयों में छोटा था। यह भी बताया गया कि उसकी पत्नी अक्सर मायके में रहती थी, और राजेश नियमित रूप से ससुराल जाया करता था।