
चंडीगढ़ में रविवार को काराकाट के सांसद राजाराम सिंह पहुंचे। उन्होंने बिहार चुनाव, गठबंधन और तेजस्वी यादव व ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर बयान दिया है। जीत के बाद तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा मानने के सवाल पर कहा कि जिस भी पार्टी का सीट ज्यादा होगा वो CM बन सकता है। बाकी सभी गठबंधन के नेता मिलकर तय करेंगे। Pahalgam में हुए हमले और ऑप्रेशन सिंदूर पर किए सवाल को लेकर कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। सवाल ये है कि आतंकी कहां से आए, हथियार कहां से आए और आतंकी चले कहां गए। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सांसद राजा राम सिंह से अमर उजाला की खास बातचीत देखिए…