avika gor fiance milind chandwani is an entrepreneur MTV Roadies Real Heroes ex contestant know everything

0
3

Who Is Avika Gor Fiance: ‘बालिका वधु’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में इंगेजमेंट की है. एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसके बाद से फैंस उनके मंगेतर के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर वो कौन हैं और क्या करते हैं.

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की मुलाकात हैदराबाद में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. शुरू में तो दोनों दोस्त थे लेकिन फिर उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. अविका और मिलिंद साल 2020 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अब पांच साल की डेटिंग के बाद उन्होंने सगाई करके अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है.

preview

कौन हैं अविका गौर के मंगेतर?
मिलिंद चंदवानी एक सोशल एक्टिविस्ट और आंत्रप्रेन्योर हैं. वे एनजीओ कैंप डायरीज के फाउंडर हैं. ये ऑर्गनाइजेशन अंडर प्रीविलेज बच्चों को सशक्त बनाता है. मिलिंद की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA किया है. हर साल यहां 2 से 3 लाख लोग फॉर्म भरते हैं लेकिन उनमें से करीब 5000 ही सेलेक्ट हो पाते हैं.

preview

MTV रोडीज रियल हीरोज का हिस्सा रहे मिलिंद
मिलिंद ने अपने करियर की शुरुआत इंफोसिस में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर की थी. अविका गौर के मंगेतर मिलिंद चंदवानी 2019 में MTV रोडीज रियल हीरोज में बतौर कंटेस्टेंट भी दिखाई दे चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने एक स्कूल में असिस्टेंट प्रिंसिपल के तौर पर भी काम किया है. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो फिलहाल कोई ऑफिशियल डेटा मौजूद नहीं है.

preview

अविका गौर ने दिखाई सगाई की झलक
अविका गौर ने अपनी सगाई की फोटोज शेयर करते हुए एक बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘उसने पूछा, मैं मुस्कुराई, मैं रोई और अपनी जिंदगी की सबसे आसान हां के लिए चिल्लाई. मैं पूरी तरह से फिल्मी हूं, बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो सपने, काजल लगाना और सब कुछ. वो तर्कशील, शांत और चलो किसी भी हालात में फर्स्ट ऐड किट साथ लेकर चलते हैं.’


एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे लिखा- ‘मैं नाटक करती हूं, वो इसे मैनेज करता है और किसी तरह, हम बस फिट हो गए. इसलिए जब उसने पूछा, तो मेरे अंदर की हिरोइन ने काम करना शुरू कर दिया. हवा में हाथ, मेरी आंखों में आंसू और मेरे दिमाग में जीरो नेटवर्क. क्योंकि सच्चा प्यार? ये हमेशा सही नहीं हो सकता है. लेकिन, ये जादुई है.’

 





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here