These actresses fell in love with married men and became their second wife

HomeEntertainmentThese actresses fell in love with married men and became their second...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

These actresses fell in love with married men, became their second wife

इन actresses को हुआ शादीशुदा आदमियों से प्यार, बनी उनकी दुसरी पत्नी

इन actresses को हुआ शादीशुदा आदमियों से प्यार, बनी उनकी दुसरी पत्नी

बॉलीवुड स्टार्स और उनकी पर्सनल लाईफ हमेशा गॉसिप का विषय रही है. स्टार्स के अफेअर्स, रिलेशनशीप और शादी के बारे में कई बाते की जाती है. वही आज जानेंगे ऐसी अभिनेत्रीयों के बारे में, जिन्हे शादीशुदा आदमियों से प्यार हुआ और इस रिलेशनशीप को उन्होने शादी मे बदल दिया. ऐसी कई अभिनेत्रीया है जिन्होंने ऐसे आदमियों से शादी की जो पेहले से शादीशुदा थे. 

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. हेमा मालिनी ने जब धर्मेंद्रसे शादी की तब वो पहले से शादीशुदा थे. धर्मेंद्र की पहली बिवी प्रकाश कौर के बाद उन्होने हेमा मालिनी से दुसरी शादी रचाई. प्रकाश कौर से उन्हे दो बच्चे सनी और बॉबी है तो हेमा से ईशा और अहाना ये दो बेटियाँ है. धर्मेंद्रने अपनी पहली बिवी प्रकाश कौर को कभी डिवॉर्स नही दिया.

बॉलीवुड की हवाहवाई गर्ल श्री देवी अब हमारे बीच नही है, लेकिन उनकी लव्ह स्टोरी काफी सुर्खीयों में रही. श्रीदेवीने फिल्ममेकर बोनी कपूर से शादी की जो पहले से शादीशुदा थे. बोनी कपूरने पहली पत्नी मोना को डिवॉर्स दिया था. 

शबाना आझमी और जावेद अख्तर की लव्ह स्टोरी भी काफी फिल्मी है. दोनो को एकदुसरे से प्यार हुआ था लेकिन तब जावेद अख्तर शादीशुदा थे. उन्होने भी अपने पहली पत्नी को डिवॉर्स दिया और शबाना आझमी से शादी कर ली थी.

एक्ट्रेस रवीना टंडन भी अपनी लव्ह लाईफ को लेकर लाइमलाईट में रही. कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ नाम जोडने के बाद रवीना ने शादीशुदा अनील थडानी से शादी की, जो फिल्म डिस्ट्रीब्युटर है. कहा चाता है की, अनील रवीना के प्यार मे इतने पागल थे की उन्होंने अपनी पहली पत्नी को डिवॉर्स दे दिया था. 

अपने फिटनेस को लेकर पॉप्युलर रही शिल्पा शेट्टीने भी शादीशुदा राज कुंद्रा से शादी रचाई. अपनी पहली पत्नी कविता कुंद्रा को डिवॉर्स दे राजने शिल्पा से शादी की थॉ. कविताने शिल्पा पर घर तोडने का इल्जाम भी लगाया था.

इस लिस्ट मे सबसे ज्यादा सुर्खियो में रहती है करिना कपूर खान और सैफ अली खान की जोडी. उर्म का बडा डिफरन्स के बावजुद ये जोडी बॉलीवुड की ऑनस्क्रिन और ऑफस्क्रिन पॉप्युलर जोडी मे से एक है. पहली पत्नी अमृता सिंग के साथ डिवॉर्स के बाद सैफ अली खान की कई गर्लफ्रेंड्स थी. लेकिन पत्नि के रुप में उन्होंने करिना कपूर को चुना. अब दोनो को तैमुर और जेह ये क्युट बच्चे भी है.

करिना की बहन करिश्मा कपूर ने भी शादीशुदा बिजनेसमन संजय कपूर से शादी कर ली थी. लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक नही टिकी और दोनो ने डिवॉर्स कर लिया. संजय कपूर पहले नंदिता मेहतानी के साथ शादी के बंधन में थे. करिश्मा और संजय को एक बेटा और बेटी भी है.

मिस युनिव्हर्स रही लारा दत्ता को भी शादीशुदा आदमी से प्यार हुआ. टेनिल प्लेयर महेश भुपती के साथ लारा ने 2011 मे शादी कर ली. इससे पहले महेश मॉडेल श्वेता जयशंकर के साथ शादी के बंधन मे थे.

तो बात करे अनुपम और किरन खैर की दो दोनो की ये दुसरी शादी है. अनुपम खेर ने 1979 में अरेंज मॅरेज की थी तो किरन खैर की शादी एक बिजनेसमॅन से हुई थी. दोनो की पहली शादी टिक नही पाई और दोनो ने एक दुसरे के प्यार मे शादी कर ली. माना की इनमे से कई एक्ट्रेस पर घर तोडने का या हाऊस ब्रेकर का टॅग लगा है, लेकिन इनमे से कई एक्ट्रेस अपने मॅरीड लाईफ मे आगे बढ चुकी है और काफी खुश नजर आती है.

#bollywood #bollywoodactress #wedding #couple #marriedmen #divorce #secondmarriage #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon