North Korea will bring devastation, Kim Jong Un’s nuclear submarine is ready

HomeBlogNorth Korea will bring devastation, Kim Jong Un's nuclear submarine is ready

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

North Korea will bring devastation, Kim Jong Un’s nuclear submarine is ready

  नॉर्थ कोरिया लाएगा तबाही, किम जोंग उन की परमाणु पनडुब्बी तैयार

उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अभी तक सिर्फ अपनी मिसाइलों से दुनिया को डराता था…विध्वंसक बमों की ताकत दिखाता था लेकिन अब सनकी ने समंदर में सनसनी ला दी है…उसकी सेना ने समंदर में एक नई submarine उतार दी है…नॉर्थ कोरिया की इस नई submarine का नाम है ‘हीरो किम कुन ओके‘…जिसकी धमक अब पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है…खारे पानी का ये खूंखार हथियार किम जोंग उन का वो हीरो है जो समंदर में सुपर पावर को चुनौती देगा…जापान की समुद्री सीमाओं में तबाही ला देगा…क्योंकि किम का ये हथियार परमाणु मिसाइल दागने में एक्सपर्ट है…

नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया KCNA ने इस बात की पुष्टि की है कि किम जोंग उन ने जिस सबमरीन को लॉन्च किया है वो परमाणु मिसाइल दागने की क्षमता रखती है…इतना ही नहीं तानाशाह किम ने ऐलान किया है कि दुश्मन ने अगर उसकी तरफ आंख उठा कर भी देखा तो वो समंदर में सुनामी ला देगा..जिस वक्त इस परमाणु पनडुब्बी को लॉच किया गया उस वक्त किम जोंग उन भी मौजूद था…

उत्तर कोरिया लगातार बैलिस्टिक और इंटरबैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करता रहा है…लेकिन अब न्यूक्लियर सबमरीन बनाने का सपना भी साकार हो गया है…फिलहाल अभी ये खुलासा नहीं हो पाया है कि किम की ये परमाणु पनडुब्बी कितनी मिसाइलों को ले जाने और दागने में सक्षम है…परमाणु पनडुब्बी के परीक्षण के वक्त किम ने जो बात कही है उससे कोरियाई प्रायद्वीप में जंग की आशंका बढ़ गई है…किम ने कहा है कि जिस परमाणु पनडुब्बी को दशकों से हमारे गणतंत्र के खिलाफ आक्रमण का प्रतीक माना जाता था, अब वही हमारी शक्ति का प्रतीक बन गई है…इस परमाणु पनडुब्बी का परीक्षण इस लिए किया गया है क्योंकि ये अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों से मुकाबला करेगी…ये अपने लड़ाकू मिशन को अंजाम देगी…

किम का ये बयान उस वक्त आया है जब साउथ कोरिया में अमेरिका ने अपनी दो परमाणु पनडुब्बियां तैनात की हैं…केंटुकी और एनापोलिस नाम की ये परमाणु पनडुब्बियां किम की आंखों की किरकिरी बनी हुई थी…लेकिन अब किम ने समंदर में अपनी पनडुब्बी उतारकर सुपर पावर से मुकाबला करने को तैयार है…KCNA ने परमाणु पनडुब्बी की जो तस्वीरें साझा की है उन्हें देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि किम की नई सबमरीन में 10 मिसाइल ट्यूब लगे हैं…जिनसे बैलिस्टिक मिसाइलों  यानी SLBM को दागा जा सकता है…माना जा रहा है कि किम की ये सबमरीन वाटर ड्रोन हेइल  को भी लॉन्च करने में सक्षम है…

किम लगातार अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाने में लगा हुआ है…इस वक्त उसका फोकस अपनी नेवी को मजबूत करने में है…इसी साल नेवी डे के मौके पर किम ने कहा था कि कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया की रेगुलर ज्वॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज उत्तर कोरिया के लिए खतरा है…ऐसे में हमारी नेवी को हर वक्त युद्ध के लिए तैयार रहना होगा… 

समंदर में सुनामी लाने वाली इस पनडुब्बी के लॉन्च से पहले इसी साल सितंबर में किम ने रूस जाकर पुतिन से मुलाकात की थी जिससे सुपर पावर अमेरिका भी डरा हुआ है…

 #kimjongun #northkorea #america #nuclearweapon #kimjong #nuclear #submarine #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon