Rhetoric against India cost Canada dearly, Trudeau stuck in his own home

HomeBlogRhetoric against India cost Canada dearly, Trudeau stuck in his own home

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Rhetoric against India cost Canada dearly, Trudeau stuck in his own home

 भारत के खिलाफ Rhetoric कनाडा को पड़ी भारी, अपने ही घर में फंसे ट्रूडो

भारत के भगोड़ों की सुरक्षा का ठेका लेने वाले ट्रूडो ने भारत के खिलाफ जो बयानबाजी दिया वो उनके ही गले की फांस बन गया है…वो खालिस्तानी आतंकी जिनके खिलाफ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने रेड कॉर्नर और लुकआउट नोटिस जारी किया है, ट्रूडो उनका समर्थन कर रहे हैं…और जब वो गैंगवॉर में मारे गए तो सबसे ज्यादा दर्द ट्रूडो को ही हुआ…भारत के खिलाफ Rhetoric में खालिस्तानी आतंकियों को लेकर उनका दर्द साफ दिख रहा था…

जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत के एजेंटों का हाथ होने के दावों के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव चरम पर है…दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया…लेकिन भारत ने एक कदम आगे जाकर कनाडा के किसी भी नागरिक की भारत में एंट्री पर बैन लगा दिया…कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाकर अपनी मुसीबतें बढ़ा ली हैं…अब विपक्ष उन्‍हें घेरने लगा है….उनसे सवाल पूछ रहा है…ऐसे में देश में होने वाले चुनावों से पहले ट्रूडो का यह दावा उन पर भारी पड़ सकता है…

विपक्षी पार्टी के नेता एंड्रयू शीर ने कनाडा की संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जमकर खरी-खोटी सुनाई…भारत पर लगाए आरोपों पर एंड्रयू शीर ने भरी संसद में ट्रूडो से पूछा कि क्या आपके पास अपनी साजिश के सिद्धांतों के लिए कोई सबूत है?…शीर ने ट्रूडो से पूछा है कि आखिर क्‍यों उन्‍होंने एशियाई शक्ति से पंगा लिया है? 

चंद वोटों की खातिर अपने ही देश की सुरक्षा से समझौता करने वाले ट्रूडो अपने ही देश में विलेन बन गए हैं…काम ही उन्होंने ऐसा किया है…दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से पंगा जो लिया है…और इसी को लेकर कनाडा में संसद से सड़क तक सवाल पूछे जा रहे हैं…यानि आने वाले चुनाव में समर्थन की जगह ट्रूडो को जनता के सवालों का भी सामना करना पड़ेगा 

आतंकियों से ट्रूडो का प्यार कोई नया नहीं है…भारत कि खिलाफ काम करने वाली शक्तियां हों या निर्दोष यहूदियों के हत्यारे…ट्रूडो आतंकियों से खुद को जुड़ा मानते हैं…आतंकियों के साथ ट्रूडो केो उठना-बैठना, खाना खाना, उनके समारोह में भाग लेना और उनकी सुरक्षा का ठेका लेना ट्रूडो को पसंद है…कनाडा में ही नहीं यूरोपियन यूनियन की संसद में भी भारत के प्रति ट्रूडो के व्यवहार की आलोचना हो रही है…जर्मन सांसद क्रिस्टीना एंडरसन कनाडा के प्रधानमंत्री को जमकर खरी-खोटी सुनाई…उन्होंने ये तक कह दिया कि ट्रूडो आप किसी भी लोकतंत्र के लिए अपमानजनक हैं…हमें अपनी उपस्थिति से बचाएं…

((BYTE)) 

भारत के खिलाफ बयान देकर ट्रूडो पूरी दुनिया में घिर गए हैं…यहां पर हमें ये समझना होगा कि पूरी दुनिया में ट्रूडो की जलालत उनके ही व्यवहार से हो रही है…भारत ने तो अभी तक बस सबूत मांगे हैं जो मिस्टर ट्रूडो अभी तक नहीं दे पाए हैं…क्योंकि भारत के खिलाफ उनके पासे कोई सबूत नहीं है…लेकिन पूरी दुनिया ट्रूडो के खालिस्तानी और आतंकी प्रेम की सच्चाई जान गई है…

 #trudo #trudoonkhalistani #khalistani #nijjar #sukkha

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon