क्या किसी को, किसी भी जुर्म के लिए 249 साल की सजा मिल सकती है…आप कहेंगे नहीं…लेकिन ऐसा नहीं है…ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसी ही खबर आई है…जहां जीव विज्ञान के एक्सपर्ट एडम ब्रिटन को कुत्तों का रेप और हत्या करने के जुर्म में 249 साल की सजा सुनाई गई है…52 साल का एडम मगरमच्छ का एक्सपर्ट है…उसने पिछले साल जानवरों पर जुल्म करने से जुड़े 60 आरोपों को स्वीकार कर लिया था…और अब उसे इतनी बड़ी सज़ा सुनाई गई है…-British zoologist sentenced news
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडम एक ब्रिटिश नागरिक है…वो ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में अपने घर पर कुत्तों को टॉर्चर करता था…उनका रेप करने के बाद वह उनकी हत्या कर देता था…साथ ही वह ये सब रिकॉर्ड भी करता था, जो सबूत के तौर पर उसी के खिलाफ खड़े हो गए…ये सब करने के लिए उसने एक ‘टॉर्चर रूम’ भी बनाया हुआ था…एडम ने गमट्री ऑस्ट्रेलिया नाम की एक वेबसाइट के जरिए 42 कुत्ते खरीदे थे…उसने कहा था कि वह इन कुत्तों को नया घर देगा…इसके बाद उसने इन कुत्तों को एक शिपिंग कंटेनर में रखा…-British zoologist sentenced news
रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 से 2022 के बीच एडम ने 39 कुत्तों का रेप किया…उसने रेप के जो वीडियो बनाए उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था…वो ‘मॉन्सटर’ नाम से बनी प्रोफाइल का इस्तेमाल करता था, ताकि कोई उसे पहचान ना सके…ब्रिटिश मीडिया मिरर के मुताबिक, 2022 में एक व्यक्ति ने एडम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी…-British zoologist sentenced news
इसके बाद पुलिस ने डार्विन में मौजूद उसके घर पर रेड डाली, जहां जानवरों के शोषण से जुड़े कई सबूत मिले थे…पुलिस ने अप्रैल 2022 में एडम को गिरफ्तार कर लिया था…11 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई के दौरान एडम के वकील ने उसकी मानसिक हालत का हवाला देते हुए कम सजा देने की अपील की थी…वकील ने मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए कहा था कि एडम को ‘पैराफीलिया’ नाम की बीमारी है…इसमें पीड़ित व्यक्ति किसी के साथ बिना इजाजत के शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता है…पीड़ित ज्यादातर बच्चों को टारगेट करता है…वकील की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार होने के बाद एडम को 30 घंटे का साइकोलॉजिकल ट्रीटमेंट भी दिया गया…इसके बाद उसे अपने जुल्म का पछतावा हो रहा है…-British zoologist sentenced news
एडम शादीशुदा है और उसकी पत्नी एरिन को उसके जुर्मों की कोई जानकारी नहीं थी…ब्रिटेन के वेस्ट योर्कशायर में पैदा हुए एडम ब्रिटन को मगरमच्छ के एक्सपर्ट के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है…एडम BBC और नेशनल जियोग्राफिक के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुका है…एडम डिस्कवरी चैनल और एनिमल प्लैनेट के प्रोग्राम ‘एनिमल फेस-ऑफ’ में भी नजर आया था…
एडम ने ब्रिटेन के क्वीन एलिजाबेथ ग्रामर स्कूल से जूलॉजी की डिग्री ली थी…इसके बाद उसने यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से आगे की पढ़ाई की थी…साल 1996 में एडम ने जूलॉजी में PhD भी की…इसी साल वह ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया…एडम ने वाइल्डलाइफ रेंजर और बायोलॉजिस्ट एरिन से शादी की…दोनों ने साथ मिलकर जंगली मगरमच्छों से जुड़ी एक कंसल्टेंसी कंपनी की भी शुरुआत की थी…
एडम ‘मॉन्सटर’ नाम से बनी प्रोफाइल का इस्तेमाल करता था, ताकि कोई उसे पहचान ना सके…
क्या एडम को सचमुच ‘पैराफीलिया’ नाम की बीमारी है?
एडम के ऐसा करने के पीछे की असल वजह क्या है?
#adombritton #dograpist #crocodile #australia#crocodile #wildlife #alligator #crocodiles #nature #reptile #reptiles #animals #reptilesofinstagram #croc #animal #art #wildlifephotography #crocodileleather #leather #photography #crocodilesofinstagram #handmade #caiman #crocodilehunter #naturephotography #crocs #fashion #love #travel #australia #wild #onepiece #hermes #lizard#airrnews