Fire in printing press: Video: प्रिंटिंग प्रेस दुकान में लगी भीषण आग, जल गईं कई महंगी मशीनें, मची अफरा-तफरी | Fire in printing press: huge fire broke out in a printing press shop

    0
    8

    शहर के जोड़ा पीपल निवासी संजय सिन्हा की गुदरी चौक विजय मार्ग पर स्थित गीता प्रिंटर्स एंड स्टेशनरी (Fire in printing press) की दुकान है। वह बुधवार की रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे।
    Fire in printing press: प्रिंटिंग प्रेस दुकान में लगी भीषण आग, जल गईं कई महंगी मशीनें, मची अफरा-तफरी
    Fire in printing press

    गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे दुकान के अंदर से धुआं (Fire in printing press) निकलता देख पास के ही एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी संजय सिन्हा को दी। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और प्रेस का शटर खोला तो अंदर आग पूरी तरह फैल चुका था। आग ग्राउंड फ्लोर के साथ-साथ फस्र्ट फ्लोर तक पहुंच चुकी थी।

    ये भी पढ़ें: CG murder case: पत्नी से अवैध संबंध के शक पर युवक की कर दी थी नृशंस हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

    आग बुझाने करनी पड़ी मशक्कत

    आगजनी (Fire in printing press) की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझानी शुरू की। दोनों टीमों ने करीब 1 घंटे के मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आगजनी में मॉडर्न प्रिंटिंग मशीन समेत 3 मशीनें जल गई। मॉडर्न प्रिटिंग मशीन काफी महंगी थी।

    ये भी पढ़ें: HSRP: इस तिथि से पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य, ऐसे करें आवेदन..

    Fire in printing press: शार्ट सर्किट की आशंका

    जिस स्थान पर आग (Fire in printing press) लगी थी वह इलाका रिहायसी है। पास में ही एक निजी अस्पताल भी संचालित है। आगजनी से आस-पास निवासरत लोगों में हडक़ंप मच गया। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

    फायर ब्रिगेड टीम के अनुसार आग अंदर से शुरू हुई। जब तक बाहर धुआं निकलता दिखा, आग फैल चुकी थी। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here