25 सालतकफ्री-बिजलीवालाप्लान, खूबचलाएंपंखे-कूलर

HomeUncategorized  25 सालतकफ्री-बिजलीवालाप्लान, खूबचलाएंपंखे-कूलर

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

बिजली के बिल से कौन नहीं परेशान है…कौन नहीं चाहता कि उसके घर में कम से कम बिजली का बिल आए…और अगर ऐसा हो तो फिर क्या बात…गर्मी आते ही बिजली की खपत भी बढ़ जाती है…ऐसे में अगर आपको फ्री में पंखे-कूलर चलाने को मिले तो सोने पे सुहागा…लेकिन अब ऐसा संभव है…अपने घर की छत पर आप सोलर पैनल लगवाकर लंबे समय के लिए बिजली बिल से छुटकारा पा सकते हैं…सरकार भी इसमें मदद कर रही है और आपको सब्सिडी के रूप में पैसे दे रही है…आज हम आपको अपने इस वीडियो में बताएंगे कि कैसे आप सोलर पैनल लगाकर बिजली के बिल से बच सकते हैं और जमकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी चला सकते हैं…

गर्मियों के मौसम में बिजली के बिल ज्यादा आते हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए एसी और पंखे का इस्तेमाल बढ़ जाता है जो आपके महीने के खर्च को बढ़ा देते हैं। ज्यादा बिजली बिल आने से आपकी सेविंग पर असर पड़ना शुरू हो जाता है। लेकिन अब आप ज्यादा बिजली के बिल से निजात पा सकते हैं…इसके लिए आपको बस अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना होगा। एक बार आपको अधिक पैसे खर्च करने होंगे लेकिन सरकार की तरफ से भी आपको इसके लिए सब्सिडी मिल जाएगी और अधिक बिजली बिल से छुटकारा जो हर कोई चाहता है…क्योंकि बिजली के बढ़ते दाम जनता की जेब पर भारी पड़ रहे हैं जिसे देखते हुए सरकार ने भी सोलर पैनल के लिए सब्सिडी दे रही है…

अगर आप सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो आपको महंगी बिजली से छुटकारा मिल जाएगा। सबसे पहले आपको अपनी बिजली की जरूरतों का अनुमान लगाना होगा। हर रोज आपके घर में बिजली की खपत कितनी यूनिट है। उसके अनुसार ही आपको सोलर पैनल लगवाना चाहिए। अगर आप अपने घर में 2-3 पंखे, एक फ्रिज, 6-8 LED लाइटें, एक पानी का मोटर और टीवी जैसी चीजें बिजली से चलाते हैं तो फिर आपको इसके लिए रोजाना लगभग 6 से 8 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ेगी. बिजली की इतनी जरूरत के लिए आपको दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना होगा. इससे आप अपनी जरूरत भर की बिजली का उत्पादन कर पाएंगे… 

अगर आप तीन किलोवॉट तक का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाते हैं तो सरकार की तरफ से 40 फीसदी तक सब्सिडी मिल जाएगी। मान लीजिए कि आप दो किलोवॉट का सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगवा रहे हैं तो इसका खर्च करीब 1.20 लाख रुपये तक आएगा लेकिन आपको इस पर सरकार की तरफ से 48,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। सोलर पैनल की लाइफ 25 साल होती है। आप एक बार पैसे खर्च कर लंबे समय के लिए बिजली बिल से निजात पा सकते हैं।  सब्सिडी के लिए अप्लाई करने के लिए आपको संदेश ऐप डाउनलोड करना होगा और पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस के 30 दिन के भीतर आपके खाते में सब्सिडी की राशि आ जाएगी…ऐसा करके जहां एक ओर आप बिजली का बिल भरने से छुटकारा पाएंगे वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी योगदान करेंगे. 

 #solarpanel #electricitybill #summar #heatwave

RATE NOW
wpChatIcon