1/4
चेन्नई के सेंट थॉमस माउंट स्थित अफसर प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में ‘पासिंग आउट परेड (पीओपी)’ का आयोजन किया गया।
2/4
पासिंग आउट परेड के बाद 24 महिला कैडेट समेत 157 अधिकारी भारतीय सेना में शामिल हो गए। इनके साथ ही बारह विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए।
3/4
ओटीए के ‘परमेश्वरन ड्रिल स्क्वायर’ में शानदार सैन्य परेड के साथ ‘शॉर्ट सर्विस कमीशन’ और समकक्ष पाठ्यक्रमों के अधिकारियों का ‘पासिंग आउट’ समारोह आयोजित किया गया। कुल 133 अधिकारी कैडेट और 24 अधिकारी कैडेट (महिलाओं) को भारतीय सेना की विभिन्न शाखाओं और सेवाओं में शामिल किया गया।
4/4
इसके अलावा पांच मित्र देशों के पांच विदेशी अधिकारी कैडेट और सात विदेशी अधिकारी कैडेट (महिलाओं) ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार सौहार्द और सहयोग के बंधन को बढ़ावा मिलेगा।
Hindi News / Photo Gallery / Chennai / 24 महिला कैडेट समेत 157 अधिकारी भारतीय सेना में शामिल