दुश्मन सेना को नेस्तनाबूत करने के लिए…उनकी हर साजिश का करारा जवाब देने के लिए हिन्दुस्तान के जंगी बेड़े में कई नए हथियार शामिल होने वाले हैं…इन हथियारों की ताकत ऐसी है कि दुश्मन देशों की नींद उड़ी हुई है…वो अब हिन्दुस्तान की तरफ आंख उठाकर नहीं देख पा रहे हैं…उन्हें पता चल गया है कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो हिन्द के ये हाहाकारी हथियार पल भर में उन्हें खाक कर देंगे…
उसका एक वार ही दुश्मन पर मौत बनकर बरसता है…पल भर में उन्हें जहन्नुम पहुंचा देता है…आसमान से जब ये दुश्मन को निशाना बनाता है तो दुश्मन का बच पाना नामुमकिन है…देश की सेना को और मजबूत बनाने के लिए भारत अमेरिका से हेलफायर मिसाइल खरीद रहा है…बस यही खबर सुनकर पाकिस्तान परेशान है और चीन की चीख निकल रही है…
हेलफायर एक प्रेसेशन गाइडेड मिसाइल है जिसे निंजा बम भी कहा जाता है…ये बिना धमाके के अपने टारगेट पर हमला करती है जिससे किसी को पता भी नहीं चलता…हेलफायर मिसाइल से चाकू जैसे 6 ब्लेड्स निकलते हैं…मिसाइल के ब्लेड इतने खतरनाक होते हैं कि बिल्डिंग और कार की छत को भी काट सकते हैं…मिसाइल का निशाना इतना सटीक होता कि इससे दूसरे लोगों को नुकसान की संभावना कम रहती है…
हेलफायर मिसाइल इतना सटीक हमला करती है कि भीड़ में भी अगर किसी को निशाना बनाया जाय तो किसी दूसरे को नुकसान नहीं होता…केवल टारगेट का ही काम तमाम होता है…अमेरिका से इसकी डिलीवरी होते ही भारतीय सेना इसे अपने MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर में लगाएगी…भारतीय नौसेना ने अमेरिका के साथ 30 करोड़ डॉलर यानि लगभग 2,400 करोड़ रुपये के हथियारों का सौदा हुआ है जिसमें MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर्स के लिए हेलफायर मिसाइलें भी भारत आएंगी
साल 2020 में भारतीय नौसेना ने इसे अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन से खरीदा थै…24 MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए दो अरब डॉलर यानि लगभग 16,000 करोड़ रुपये में सौदा हुआ था…अब इन हेलीकॉप्टर्स को हेलफायर मिसाइलों से लैस किया जाएगा…MH 60 ‘रोमियो’ हेलिकॉप्टर भारत का मल्टी रोल चॉपर है…जिसे पिछले साल भारतीय सेना के बेड़े में शामिल किया गया था…जिसे अब अमेरिका से आने वाली मिसाइलों से लैस किया जाएगा…
यानि हिन्द की सेना में हुंकार भर रहे 24 MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर अब और भी खूंखार होंगे…दुश्मनों पर काल बनकर टूटेंगे क्योंकि अब ये हेलफायर मिसाइलों से लैस होंगे…ये वही मिसाइल है जिससे अमेरिका ने कुख्यात आतंकी अल जवाहिरी को उसके घर में घुसकर मारा था…कोले हमले का आरोपी जमाल अहम मोहम्मद इसी से ढेर हुआ था…अल-कायदा आतंकी अबु खार अल मसरी भी इससे मारा गया था…सीरिया-अफगानिस्तान में अमेरिका इसका इस्तेमाल कर चुका हैसुपर पावर अमेरिका और हिन्दुस्तान के बीच बढ़ते रक्षा समझौते चीन के साथ-साथ पाकिस्तान को भी बेचैन कर रहे हैं…डिफेंस डील के तहत अमेरिका से हथियारों की बड़ी खेप भारत आएगी..जिससे भारत की सामरिक ताकत में कई गुना इजाफा होगा…इसी बात से आतंक के आका पाकिस्तान और चालबाज चीन की नींद उड़ी हुई है…
#india #america #hellfiremissile #war |