सालभर में 10 करोड़ कमा लेती है यह प्राइमरी टीचर, जानिए कैसे?

    0
    108

    यदि आप किसी सरकारी स्कूल के टीचर हैं तो आपकी सैलरी 40-50 हज़ार रूपए होगी लेकिन प्राइवेट स्कूल टीचर को 15 हजार रूपए प्रतिमाह से ज्यादा नहीं मिल पाता है। हांलाकि कॉलेज के प्रोफेसर्स की सैलरी एक लाख या उससे ज्यादा हो सकती है। कोई भी स्कूल टीचर चाहे कितनी भी मेहनत कर ले लेकिन वह सालभर में कम से कम 1 करोड़ रुपए तो कभी भी नहीं कमा सकता है। ऐसे में यदि कोई प्राइमरी टीचर सालभर में 10 करोड़ की कमाई कर रही हो तो फिर यह सोचने वाली बात है।  

    दोस्तों, आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो प्राइमरी स्कूल की टीचर है, जिसकी सलाना कमाई 10 करोड़ से ज्यादा है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह महिला भला ऐसा क्या करती है, इसकी मोटी कमाई का राज क्या है आदि। बता दें कि इस महिला टीचर का नाम ब्रे थॉम्पटन है, जो बच्चों को पढ़ाती हैं, इसके अलावा ये साइड वर्क भी करती हैं। हांलाकि मौजूदा टाइम में वह अपनी नौकरी छोड़ चुकी हैं।

    मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, महिला टीचर ब्रे थॉम्पटन एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसपर वह बताती हैं कि छोटे बच्चों का ख्याल कैसे रखा जाए। उनके यूट्यूब वीडियो लोगों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। यूट्यूब चैनल के कारण ही उनकी नौकरी चली गई थी, बावजूद इसके उन्होंने यूट्यूब चैनल पर बच्चों की देखभाल से जुड़े वीडियो बनाना जारी रखा। लिहाजा इसी यूट्यूब चैनल से ब्रे थॉम्पटन मोटी कमाई कर रही हैं। ब्रे थॉम्पटन के यूट्यूब चैनल के लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। यूट्यूब चैनल से मोटी कमाई के चलते थॉम्पटन बच्चों को पढ़ाती भी हैं और उन्हें आर्थिक मदद भी देती हैं।

    ब्रे थॉम्पटन ने बताया कि पहले उन्हें 50 फीसदी काम करना पड़ता था लेकिन अब वे सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट टाइम में ही काम करती हैं। यूट्यूब चैनल के प्रमोशन और वीडियो की कमाई से ब्रे दिनप्रतिदिन अमीर बनती जा रही हैं। ब्रे इतना पैसा कमा चुकी हैं कि उन्होंने रिटायरमेंट फंड और इंवेस्टमेंट की सूची भी तैयार कर रखी है। 

    गौरतलब है कि यू ट्यूबचैनल के अलावा ब्रे थॉम्पटन ने स्टॉक मार्केट में भी पैसे लगा रखे हैं। यहां तक कि ब्रे थॉम्पटन क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्टमेंट करके मोटी कमाई कर लेती हैं। ब्रे अपने यूट्यूब चैनल पर टीचिंग टूल्स, स्ट्रैटजी और रिसोर्सेज़ को भी बेचती है और इससे पैसे कमाती हैं।

    #primaryteacher  #earns  #yearly10crores   #youtubechannel  #BreThompon #Youtubechannel#stockmarket  #cryptocurrency

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here