ससुर ने 24 साल की बहू का बनाया वीडियो फिर दृश्यम स्टाइल में किया मर्डर, पुलिस ने खोली मौत की मिस्ट्री | dowry-hungry family killed their daughter-in-law in Faridabad and buried her on the road

    0
    5

    सिर्फ दो साल पहले हुई थी शादी

    मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद की रहने वाली 24 वर्षीय तनु राजपूत के रूप में की गई है। करीब दो साल पहले तनु की शादी फरिदाबाद के दल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर गली नंबर 1 निवासी भूप सिंह के पुत्र अरुण से हुई थी। तनु के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने तनु के पति, ससुर, सास और एक अन्य करीबी रिश्तेदार को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

    पीड़िता के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

    परिवार के अनुसार 23 अप्रैल को तनु के ससुराल वालों ने उन्हें बताया था कि तनु घर से भाग गई है। बाद में तनु के पिता हाकिम सिंह जब अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल गए तो उन्हें पता चला कि अरुण और उसके परिवार ने पहले ही उनकी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। तनु के परिवार का आरोप है कि उन्होंने पुलिस के पास शिकायद दर्ज कराई लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। जबकि पुलिस उपायुक्त (मध्य) उषा कुंडू का कहना है कि लगभग एक सप्ताह पहले औपचारिक शिकायत प्राप्त होने के तुरंत बाद उन्होंने मामले की जांच शुरु कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को ससुराल वालों पर शक हुआ और पुछताछ में उन्हें पता चला कि लगभग 2 महीने पहले भूप सिंह ने टॉयलेट बनवाने के लिए अपने घर के बाहर गड्ढा खुदवाया था। इसके बाद पुलिस ने उस गड्ढे को फिर से खुदवाया तो उसमें महिला का शव बरामद हो गया।

    शादी के कुछ ही महीनों बाद घर लौट गई थी तनु

    तनु की बहन प्रीति ने दावा किया है कि अरुण और उसके माता-पिता ने शादी के तुरंत बाद सोने के गहने और पैसे की मांग की थी। उनकी मांगे लगातार बढ़ती जा रही थी जिससे परेशान हो कर शादी के कुछ ही महीनों बाद तनु वापस घर लौट आई थी। इसके बाद तनु एक साल से ज्यादा समय तक अपने परिवार के साथ ही रही। आखिरकार परिवारों में समझाइश कर तनु को वापस भेजा गया जिसके बाद से उसे हमसे बात करने नहीं दिया जाता था। प्रीति ने यह भी बताया कि तनु के ससुर ने जबरन उसका एक वीडियो बना लिया था जिसमें वह कह रही थी कि मैं घर छोड़ कर चली जाउंगी। इस वीडियो का सहारा लेकर ही ससुराल वाले पुलिस से बचने का प्रयास कर रहे थे।

    अरुण के पड़ोसियों ने किया खुलासा

    पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने पहले भूप सिंह ने घर में पानी निकासी की समस्या बताते हुए यह गड्ढा खुदवाया था। इसके अगले ही दिन उन्होंने इस गड्ढे के ऊपर चुनाई करके उसे भर भी दिया था। गड्ढा खुदवाने के एक दिन पहले ही भूप सिंह से पड़ोसियों से कहा था कि मेरी बहू कहीं मिल नहीं रही है और बाद में फिर बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here