रेत ठेकेदारों ने हाइवा चालक को मारा चाकू, गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश | जिले में हो रहा अवैध रेत खनन, कोई कार्रवाई नहीं

    0
    13

    यह भी पढ़ें

    अवैध कब्जा से रास्ता हुआ बंद, अब जगन्नाथपुर और सांकरा की सीमा को लेकर विवाद

    जान से मारने की नियत से सिर व हाथ पर चाकू से किया हमला

    मामले में थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया प्रार्थी गोपेन्द्र कुमार साहू 05 जून की रात्रि करीब 9 बजे अपने हाइवा सीजी 07-सीएस -0102 लेकर रेत लोड करने ग्राम पटेली से तासी रेत खदान (महानदी) निकला और ग्राम भैंसमुंडी महानदी पहुंचकर रात्रि करीबन 11.30 बजे वाहन रोकर खड़ा किया। तभी वहां टोनी सरदार व शिवम सिंग सफेद रंग की कार से आए। गोपेन्द्र कुमार साहू वहां से वाहन बाहर निकालने का प्रयास करने लगा। इतने में टोनी सरदार उर्फ तजीन्दर धंजल पिता गुलचरन सिंह थंजल उम्र 38 साल निवासी पोटिया चौक रिषभ प्राइम सिटी थाना पुलगांव जिला दुर्ग और शिवम सिंग पिता कमलेश सिंह उम्र 33 साल निवासी वार्ड 15 मंगला बिलासपुर थाना सिविल लाइन प्रार्थी के पास आए और उससे गाली गलौच करते हुए कहा कि गाड़ी का दरवाजा खोल। उसने डरकर दरवाजा खोला। टोनी सरदार ने ऊपर चढ़कर चाकू से प्रार्थी के सिर पर वार किया। प्रार्थी ने सिर को हटाया तो फिर उसे चाकू मारा, जिसे हाथ से रोका। हमले में हाथ में चोट लगी। फिर टोनी सरदार ने प्रार्थी के सिर पर वार किया, जिसे दाहिने हाथ से रोकने का प्रयास किया, जो हाथ पर लगते हुए सिर में जा लगी। आरोपी टोनी सरदार ने संजय कुमार उराव पर भी चाकू से हमला किया, जिससे चोट आई। टोनी सरदार व शिवम सिंग द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की नियत से उसके ऊपर चाकू व लोहे की पाइप से प्राणघातक हमला किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। सायबर टीम बालोद व थाना पुरूर पुलिस ने पतासाजी कर शुक्रवार को दोनों मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए शनिवार को न्यायालय भेजा गया।

    यह भी पढ़ें

    500 सीटर ऑडिटोरियम बनाने सीएम ने की घोषणा, मगर नहीं मिल रही जमीन

    रेत ठेकेदार ने मरकाटोला में मीडिया कर्मी से की मारपीट

    बीते माह ही जिले के गुरुर के मरकाटोला में दो रेत ठेकेदार ने मिलकर एक मीडियाकर्मी की पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ था और लगातार हो रहे हंगामे को देख पुलिस ने दोनों रेत ठेकेदार को गिरफ्तार किया और जेल भेजा था।

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here