प्यार का इज़हार कहीं बन ना जाए तकरार, कुछ खास बातों का रखें ध्यान

HomeEntertainmentप्यार का इज़हार कहीं बन ना जाए तकरार, कुछ खास बातों का...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

फिर वो सुहानी सी मौसम की घड़ी आई, दिल में एक आशा की किरण लाई…सोचा चलो इज़हार कर दूं क्योंकि बहुत दिनों बाद आज हिम्मत आई है…

प्यार के रिश्ते में इजहार ही वो पड़ाव है जहां से ये परवान चढ़ना शुरू होता है…यानि इजहार इस रिश्ते की वो कड़ी है जो इसका भविष्य तय करता है…ऐसे में इश्क का इजहार बहुत सोच-समझकर करें ताकि आपका रिश्ता ना बिगड़े…

अक्सर लोग जिसे प्रेम करते हैं उससे अपने दिल की बात नहीं बता पाते और मन ही मन उन्हें चाहते रहते हैं…आई लव यू कहना इतना मुश्किल नहीं होता लेकिन प्यार के इजहार का तरीका सही होना चाहिए…अगर आप इजहार-ए-मोहब्बत करना चाहते हैं कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें…प्यार का प्रस्ताव देते समय कुछ गलतियों से बचें ताकि आपका प्रिय प्रेम प्रस्ताव से इम्प्रेस हो जाए और झट से हां बोल दे…

अगर आप किसी लड़की से प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि वह कितनी भी मॉर्डन क्यों ना हो लेकिन दिल से हिंदुस्तानी ही है…बेहतर होगा कि प्यार के इजहार में जल्दबाजी ना करें…धैर्य से काम ले और उनके दिल की बात पहले समझें फिर प्रपोज करें…प्रेम प्रस्ताव प्रभावशाली तब बनेगा जब आप अपनी ड्रीम गर्ल की पसंद-नापसंद के बारे में जानते हों ताकि प्यार का इजहार करते समय कुछ ऐसा ना कहें या करें जो उन्हें पसंद ना आए…

किसी से प्यार का इजहार करने से पहले ये जान लें कि कहीं वह किसी दूसरे के साथ रिलेशनशिप में तो नहीं है या वो किसी और को तो नहीं पसंद करता…प्यार को सिर्फ शब्दों में जताकर नहीं दिखाया जा सकता है…आप उन्हें बेइंतहा मोहब्बत करते हैं ये अपने व्यवहार और बातों से भी समझाएं…अगर आपके व्यवहार से उन्हें पता चल गया कि आप उन्हें प्यार करते हैं तो जब आप प्रपोज करेंगे तो वह झट से हां बोल सकती है…

आप जिसे पसंद करते हैं और प्रपोज करने वाले हैं उन्हें यह महसूस कराएं कि आप उनके और उनकी फैमिली के बारे में जानना चाहते हैं…अपने परिवार के बारे में भी साथी को बता सकते हैं ताकि वो समझ सकें कि आप उनके लिए गंभीर हैं…

होने वाले पार्टनर को यह भी महसूस कराएं कि वो औरों से अलग है और आपके लिए इतने स्पेशल क्यों है…अपने प्रिय के दोस्तों से दोस्ती बढ़ाएं और साथी के बारे में अधिक से अधिक जानने की कोशिश करें…

सबसे जरूरी बात…जब तक प्रिय से दिल की बात ना कह दें तब तक अपनी फीलिंग्स को पब्लिक न करें…अगर आप प्रपोज करने जा रहे हैं तो किसी तीसरे को शामिल ना करें…इससे आपकी इमेज खराब हो सकती है…प्रेम प्रस्ताव देना आपकी जिंदगी का सबसे खास दिन हो सकता है, इसलिए अच्छे से ड्रेस अप हों और आत्मविश्वास बनाएं रखें…प्रपोज करने के लिए कुछ क्रिएटिव और अलग करने की कोशिश करें…पार्टनर को महसूस कराएं कि जिस तरह के आप उनसे दिल ए इजहार कर रहे हैं, वह पहले कभी किसी ने नहीं किया, ताकि वह इंप्रेस हो सकें…और अगर आप ऐसा करते हैं तो सामने वाला हर हाल में हां ही कहेगा…#love #express #valentine #lover #marriage 

#love #express #valentine #lover #marriage 
RATE NOW
wpChatIcon