गोली नहीं मार सके तो डाउ से वार कर राजा की कर दी हत्या
पुलिस ने बताया, पहले राजा की हत्या गोली मारकर करने की साजिश थी। 5 लाख रुपए, पिस्टल आरोपियों को दिए थे, पर शिलांग में गोली नहीं मार सके तो आरोपियों ने 23 मई को डाउ से सिर पर वारकर राजा की हत्या की। इसके बाद सोनम पिस्टल व रुपए भरा बैग लेकर इंदौर आई और फ्लैट में छिप गई।
लोकेंद्र ने शिलोम से कहा था बैग जला देना
सोनम के पकड़ाने के बाद यह बैग गायब था। बैग को प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम ने जलाया। उसके साथ अशोकनगर का चौकीदार बलवीर भी था। शिलोम ने बताया कि ग्वालियर निवासी बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र ने बैग जलाने को कहा था। कीमती सामान उसी ने निकाले। तब से पुलिस पिस्टल, रुपए ढूंढ़ रही थी। अब पुलिस को लैपटॉप की तलाश है। देर शाम शिलोम, बलवीर, लोकेंद्र को लेकर पुलिस शिलांग रवाना हो गई है।
[ad_1]
Source link

