सिल्वर, गोल्ड या प्लेटिनम, आपके पास कौन-सा डेबिट या क्रेडिट कार्ड है? जानिए अंतर और फायदे

HomeLegalसिल्वर, गोल्ड या प्लेटिनम, आपके पास कौन-सा डेबिट या क्रेडिट कार्ड है?...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

जब पूरा का पूरा बैंक अकाउंट आपके फोन से ही ऑपरेट होता हो या यूं कहें कि जब पूरा का पूरा लेन-देन डिजिटल हो चुका है तब डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बारे में भी जानना बहुत ज़रूरी हो जाता है…आपके पास कौन सा कार्ड है और उसपर मिलने वाली सुविधाएं कौन-कौन सी हैं इसपर ज्यादा कोई बात नहीं करता…इसीलिए आज हम इस वीडियो में इसपर विस्तार से चर्चा करेंगे…

बहुत कम ग्राहकों को पता होगा कि बैंक अकाउंट खुलवाते समय आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से सिल्वर, गोल्ड कार्ड या फिर प्लेटिनम कार्ड का सेलेक्शन भी कर सकते हैं…लेकिन ज्यादातर ग्राहकों को इनके बारे में ज्यादा जानकारी ना होने से बैंक की और से मिलने वाले बाइ-डिफॉल्ट कार्ड का ही यूज करते रहते हैं…आज के डिजिटल युग में जहां पैसों के लेनदेन से लेकर शॉपिंग तक का तरीका बदल गया वहीं ऑनलाइन बैंकिंग से लेकर तमाम तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड बैंक मुहैया करा रहे हैं…अलग अलग कार्ड की अपनी अलग सर्विस और सुविधाएं होती हैं…आज हम ऐसे ही तमाम कार्डों के बारे में आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं

सबसे पहले बात करेंगे क्लासिक कार्ड की…ये एकदम बेसिक कार्ड होता है…आपको दुनियाभर में इस कार्ड पर हर तरह ही कस्टमर सर्विसेस मिलेंगी. इसके अलावा आप किसी भी समय अपने इस कार्ड को रिप्लेस करा सकते हैं और इमरजेंसी में एडवांस में कैश भी निकाल सकते हैं…

वीजा सिल्वर कार्ड उन ग्राहकों के लिए है जो अपने क्रेडिट कार्ड से अधिकतम मूल्य के साथ-साथ पुनर्भुगतान सुविधा में भी लचीलापन चाहते हैं…इसमें 90 फीसदी तक की एडवांस कैश लिमिट भी होती है…अगर आपके पास गोल्ड वीज़ा कार्ड है तो आपको ट्रैवेल असिस्टेंस, वीजा के ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस सर्विसेज का फायदा मिलता है. इस कार्ड को दुनियाभर में एक्सेप्ट किया जाता है. इस कार्ड को ग्लोबल ATM नेटवर्क मिलता है. यानि की आप इस कार्ड का इस्तेमाल दुनियाभर में कर सकते हैं…एक बात और गोल्ड वीज़ा कार्ड को दुनियाभर में रिटेल, डायनिंग और एंटरटेनमेंट आउटलेट पर इस्तेमाल कर इसपर कई तरह की छूट पा सकते हैं

प्लेटिनम कार्ड को भी गोल्ड कार्ड की तरह दुनियाभर में एक्सेप्ट किया जाता है…इसमें आपको कैश डिस्बर्समेंट से लेकर ग्लोबल ATM नेटवर्क की सुविधाएं मिलती हैं…इसके अलावा आपको मेडिकल और लीगल रेफरल और असिस्टेंस भी मिलता है…साथ ही आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सैकड़ों डील, डिस्काउंट ऑफर और दूसरी सुविधाएं पा सकते हैं जो हर तरह से ग्राहकों के लिए फायदेमंद होता है…अब बात करते हैं सिग्नेचर कार्ड की जिसपर आपको कई तरह की एक्सक्लूसिव सर्विसेस मिलती हैं..जिनमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस भी शामिल है…

वहीं मास्टर कार्ड के तीन तरह के डेबिट कार्ड काफी ज्यादा पॉपुलर हैं…इनके नाम हैं स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड, एनहैंस्ड डेबिट कार्ड और वर्ल्ड डेबिट कार्ड…जब भी आप अकाउंट खुलवाने जाएंगे, तो आपको बैंक की तरफ से स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड इश्यू होता है जिसे बाद में आप अपनी सुविधा और ज़रूरत के अनुसार बदलवा सकते हैं…

#creditcard #debitcard #banking #cards

RATE NOW
wpChatIcon