सावन आते ही जहां एक ओर बारिश की फुहारें और हरियाली दिखाई देती है वहीं माहौल भक्तिमय हो जाता है…पूजा-पाठ का भी दौर शुरू हो जाता है…मुख्य रूप से बाबा भोलेनाथ की…क्योंकि सावन को शिव का महीना माना जाता है…लेकिन सावन के महीने में शुक्रवार का भी अपना महत्व है…भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है…आइए जानते हैं सावन के शुक्रवार को मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय…
सावन में इस बार अधिकमास होने की वजह से पूरे दो महीने तक सावन रहेगा…सावन का महीना भगवान शिव की पूजा के साथ ही मां लक्ष्मी की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है…सावन में शुक्रवार के उपाय करने से जहां मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं वहीं शुक्र ग्रह की कृपा भी प्राप्त होती है…सुख समृद्धि और आकर्षण के साथ-साथ दांपत्य सुख में भी वृद्धि होती है…
पति और पत्नी मिलकर खूब धन कमा रहे हैं और उसके बाद भी घर में बरकत नहीं होती है तो सावन में इलाइची का उपाय करना आपके लिए शुभ होगा…सावन शुक्रवार को शाम की पूजा में 5 छोटी इलाइची अपने पर्स में या फिर धन के स्थान में रख दें…ऐसा करने से धन-संपदा में वृद्धि होगी…जीवन आसान होगा…
सावन महीने के शुक्रवार को आप शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और उसके बाद उसी स्थान पर बैठकर शिवजी के पंचाक्षर मंत्र ऊं नम: शिवाय का जप करें….यह जप कम से कम 108 बार करें…इस मंत्र के जप के बाद मां लक्ष्मी के मंत्र ‘ऊं श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मयै नम: मंत्र का जप करें….इसके बाद मां लक्ष्मी से धन प्राप्ति की प्रार्थना करें…आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी…मां लक्ष्मी का खास आशीर्वाद प्राप्त होगा…
विवाह में देरी हो रही है तो शुक्रवार की सुबह स्नान के बाद शिवलिंग पर जल अर्पित करें और 5 प्रकार के मिष्ठान के साथ इलाइची का भोग लगाएं…उसके बाद गाय के घी का दीपक जलाकर भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें…कल्याण होगा…
एक खास बात…सावन के शुक्रवार को शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं और जातकों पर अपनी कृपा बरसाती हैं…धन संबंधी समस्या दूर होती है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है…
हम सभी जानतते हैं कि मां लक्ष्मी को खीर का भोग अति प्रिय माना जाता है…सावन में हर शुक्रवार को दूध, चावल और मखाने से बनी खीर का मां लक्ष्मी को भोग लगाएं और फिर इसे 5 कन्याओं को घर बुलाकर खिलाएं…उसके बाद बची खीर को अपने पूरे परिवार के साथ प्रसाद के रूप में खाएं…मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी…धन-धान्य की प्राप्ति होगी…यानि सावन में सोमवार के साथ-साथ शुक्रवार भी आपके जीवन में प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है…
#sawan #shukrawar #laxmiji #shivji #vishnuji #vishnulaxmi