संकट में भारतीय एविएशन इंडस्ट्री, अबकी बार गो फर्स्ट का डिब्बा बंद
आजकल हवाई यात्रा के लिए बाज़ार में कई ऑप्शन मौजूद हैं…आपकी ज़रूरत और जेब के हिसाब से तमाम एयरलाइन्स टिकट ऑफर कर रही हैं…लेकिन बाज़ार में जितने ज्यादा ऑप्शन्स हैं उतनी ही अनिश्चितता भी बढ़ गई है…ताजा मामला गो फर्स्ट एयरलाइन का है…गो फर्स्ट एयरलाइन पर छाए संकट के गहरे बादल मंडराने के साथ ही भारतीय एविएशन सेक्टर में एयरलाइंस कंपनियों के लिए चुनौतियां एक बार फिर बढ़ गई है…करीब तीन दशक पहले प्राइवेट एयरलाइंस को ऑपरेशन की मंजूरी मिलने के बाद से देश में हर साल औसतन एक एयरलाइन बंद हो रही है…पिछले तीन दशक में भारत में अपना ऑपरेशन बंद करने वाली पहली एयरलाइन ईस्ट वेस्ट ट्रैवल्स एंड ट्रेड लिंक लिमिटेड थी…अपना ऑपरेशन शुरू करने के दो साल बाद ही नवंबर 1996 में एयरलाइंस ने अपनी उड़ान बंद कर दी थी…आज हम इस वीडियो में बीते 3 दशकों का वो इतिहास बताएंगे जो एविएशन इंडस्ट्री का काला सच है…
1996 में ईस्ट वेस्ट ट्रैवल्स एंड ट्रेड लिंक लिमिटेड ने अपना कारोबार समेटा था उसी साल मोदीलुफ्त लिमिटेड को भी अपना कारोबार समेटना पड़ा था…देश में सबसे पहले 1994 में निजी एयरलाइन को उड़ान भरने की अनुमति मिली थी…उसके बाद से 29 सालों में अब तक कुल 27 एयरलाइंस को या तो अपना परिचालन बंद करना पड़ा है या फिर किसी दूसरी एयरलाइन कंपनी ने उनका अधिग्रहण कर लिया…
वित्तीय संकट से जूझ रही गो फर्स्ट के लिए इस दौर में भी अपना परिचालन करना मुश्किल होता जा रहा है…एयरलाइन प्रबंधन ने स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी भी लगा दी है…इसके पहले साल 2022 में हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने अपना परिचालन बंद कर दिया था…साल 2020 में भी तीन एयरलाइंस- जेक्सस एयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, डक्कन चार्टर्ड प्राइवेट लिमिटेड और एयर ओडिशा एविएशन लिमिटेड ने भी उड़ान सेवाएं बंद कर दी थीं…कभी देश की दिग्गज विमानन कंपनी रही जेट एयरवेज को भी अप्रैल 2019 में अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ी जो तमाम प्रयासों के बाद भी फिर से नहीं शुरू हो पाई लेकिन प्रयास अभी भी जारी हैं…
कभी सहारा एयरलाइंस के नाम से चर्चित रही जेट लाइट ने भी साल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था…इसके पहले साल 2012 में किंगफिशर एयरलाइंस ने भी हवाई सेवाएं बंद कर दी थी…आपके बता दें कि किंगफिशर ने साल 2008 में डेक्कन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड यानि एयर डेक्कन का अधिग्रहण किया था…देश में किफायती हवाई सेवा की शुरुआत का श्रेय एयर डेक्कन को ही जाता है
बीते 3 दशक की बात करें तो एयरलाइंस के लिए साल 2017 का साल सबसे बुरा था जब पांच एयरलाइन कंपनियां बंद हो गईं…उस साल एयर कार्निवाल, एयर पेगासस, रेलिगेयर एविएशन, एयर कोस्टा और क्विकजेट कार्गो की हवाई सेवाएं ठप हो गई थीं…इसके अलावा 2014 में डेक्कन कार्गो एंड एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स, 2011 में आर्यन कार्गो एक्सप्रेस, 2010 में पैरामाउंट एयरवेज…2009 में MDLR एयरलाइंस, 2008 में जग्सन एयरलाइंस और 2007 में इंडस एयरवेज को भी अपनी हवाई सेवा बंद करनी पड़ी थी…इसके पहले 1997 में दमानिया एयरवेज के नाम से चर्चित रही स्काईलाइन NEPC लिमिटेड और NEPC माइकॉन लिमिटेड की उड़ानें ठप हो गई थीं…लुफ्थांसा कार्गो इंडिया ने भी साल 2000 में परिचालन बंद कर दिया था…और अब पिछले 17 साल से परिचालन कर रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने वित्तीय संकट का हवाला देते हुए दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी NCLT में लगाई है…
#aviation #gofirst #airlines #nclet #nclt