ये हैं कोलन कैंसर के 5 बेहद कॉमन सिग्नल, गलती से भी मत कर देना इग्नोर

0
7

<p style="text-align: justify;">कोलन कैंसर को कोलोरेक्टल कैंसर भी कहते हैं, जो बड़ी आंत या मलाशय में होने वाला गंभीर कैंसर है. डब्ल्यूएचओ और ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, कोलन कैंसर दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण है. भारत में भी इस बीमारी के केसेज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. हम आपको कोलन कैंसर के पांच सबसे कॉमन लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लोग गलती से इग्नोर कर देते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कोलन कैंसर के पांच बेहद आम लक्षण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नई दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. निखिल अग्रवाल ने बताया कि कोलन कैंसर के लक्षणों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. उन्होंने बताया कि मल त्याग की आदतों में बदलाव होना जैसे बार-बार दस्त, कब्ज आदि कोलन कैंसर का सबसे पहला लक्षण है. अगर ऐसी दिक्कत चार हफ्ते से ज्यादा रहती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. आमतौर पर लोग इन लक्षणों को सामान्य पाचन समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं, जो खतरनाक हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन लक्षणों पर भी रखें नजर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मल में खून आना कोलन कैंसर का गंभीर और स्पष्ट लक्षण है. अगर खून का रंग चमकीला लाल या गहरा भूरा है तो इससे ट्यूमर की जगह का पता चलता है. एमएसडी मैनुअल के अनुसार, कोलन कैंसर के कारण आंत की दीवारों में ब्लीडिंग होती है, जो मल के साथ बाहर निकलता है. हालांकि, मल में खून का कारण बवासीर या एनल फिशर भी हो सकता है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. इसके अलावा पेट में बार-बार दर्द, ऐंठन या गैस जैसी दिक्कत हो रही है तो यह भी कोलन कैंसर का लक्षण हो सकता है. दरअसल, कोलन में ट्यूमर के कारण आंत में रुकावट या सूजन हो सकती है, जिससे पेट में दर्द होता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये दिक्कतें भी हो सकती हैं खतरनाक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर किसी का वजन अचानक और बिना किसी कारण कम हो रहा है तो यह कोलन कैंसर का गंभीर लक्षण हो सकता है. अमेरिकन कैंसर सोसायटी की 2025 की एक स्टडी के अनुसार, कोलन कैंसर के कारण पोषक तत्वों को अवशोषित करने की शरीर की क्षमता प्रभावित होती है, जिससे भूख में कमी और वजन कम होने लगता है. इसके अलावा लगातार थकान और कमजोरी महसूस हो रही है तो यह भी कोलन कैंसर का आम लक्षण है. इसे लोग अक्सर तनाव या बिजी लाइफस्टाइल समझकर नजरअंदाज कर देते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/lifestyle/health-7-biggest-symptoms-of-diabetes-in-kids-2959599">ये 7 लक्षण दिखें तो समझ लेना आपके लाडले को हो गई डायबिटीज, तुरंत बुक करें डॉक्टर की अपॉइंटमेंट</a></strong></p>
<p><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here