‘मेरा डिमोशन हो गया…’पीएम मोदी के सामने उमर अब्दुल्ला ने ऐसा क्यों कहा | ‘I have been demoted…’ Why did Omar Abdullah say this in front of PM Modi

0
12

पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग

बता दें कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस दौरान जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि चीजें जल्द ही सामान्य होगी और मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी जल्द ही जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। 

अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

सीएम उमर अब्दुल्ला ने अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर मैं अटल बिहारी वाजपेयी को याद न करूं और शुक्रिया अदा न करूं तो यह एक गलती होगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही कश्मीर के लिए ट्रेन को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना बताया था। 

पीएम मोदी ने चिनाब रेलवे पुल का किया उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब ब्रिज, का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि चिनाब रेल पुल पर तिरंगा लहरा रहा है! यह बेहद गर्व की बात है कि यह पुल महत्वाकांक्षा और क्रियान्वयन का सहज मिश्रण है, जो सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में भविष्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण की भारत की बढ़ती क्षमता को दर्शाता है।

ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज 6 जून है… ठीक एक महीने पहले, 6 मई की वो रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी। अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी। पाकिस्तानी फौज और आतंकियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर इस तरह वार करेगा। वर्षों की मेहनत से उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाई थीं, वो कुछ ही मिनटों में खंडहर में बदल गईं।





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here