भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाएगी आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन 

HomeBlogभारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाएगी आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन 

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

‘द इकोनॉमिक टाइम्स’ में शुक्रवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, मशहूर आईफोन निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाना चाहती है और इसके लिए कंपनी कई राज्य सरकारों से सीधे सम्पर्क में है। बता दें कि फॉक्सकॉन कंपनी चेन्नई में पहले से ही आईफोन बनाती है। अब यह कंपनी महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का प्लांट लगाना चाहती है, लेकिन कुछ चुनौतियों के चलते तमिलनाडु में अपना ऑटो मैन्युफैक्चरिंग हब स्थापित करेगी।

‘द इकोनॉमिक टाइम्स’ में शुक्रवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, मशहूर आईफोन निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाना चाहती है और इसके लिए कंपनी कई राज्य सरकारों से सीधे सम्पर्क में है।

बता दें कि फॉक्सकॉन कंपनी चेन्नई में पहले से ही आईफोन बनाती है। अब यह कंपनी महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का प्लांट लगाना चाहती है, लेकिन कुछ चुनौतियों के चलते तमिलनाडु में अपना ऑटो मैन्युफैक्चरिंग हब स्थापित करेगी।

द इकोनॉमिक टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सकॉन कंपनी तेलंगाना में भी अपना सेटअप लगा सकती है। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के अलावा यह कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के टूल्स बनाने का प्लांट भी लगा सकती है। 31 मई को प्रकाशित अपनी वार्षिक रिपोर्ट में, कंपनी ने कहा कि भारत इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स के प्रोडक्शन को दक्षिण एशिया में विस्तारि​त करने में उसकी मदद करेगा।

फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियो ने भारत यात्रा के दौरान साल 2022 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। तब पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए कंपनी के द्वारा किए जाने वाले प्रयास हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

फॉक्सकॉन ग्रुप के भारत एफआईएच ने दिसंबर 2021 में कहा था कि उन्होंने अभी एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक जैसे ईवी निर्माताओं के साथ कारोबार शुरू किया है। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण क्षेत्र में कंपनी अकेले काम करेगी अथवा एक संयुक्त उद्यम (जेवी) बनाएगी, अभी यह तय नहीं हुआ है।

इस मामले से संबंधित एक शख्स ने इकौनॉमिक्स टाइम्स को बताया कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि फॉक्सकॉन कई ब्रैंड्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करेगी या सिंगल ब्रैंड के लिए।’  उन्होंने आगे कहा, कि “उनके पास एथर एनर्जी के साथ एक टाई-अप है, लेकिन संभावना है कि वे इस सेक्टर में एक और साथी की तलाश करेंगे। संभव हैं भारत की कोई बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी हो।ध्यान देने योग्य बात यह है कि साल 2022 में फॉक्सकॉन और वेदांता ने भारत में सेमीकंडक्टर चिप्स बनाने के लिए एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की थी। इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही ताइवान का दौरा करेगा और कंपनी की ईवी योजनाओं पर चर्चा करने के लिए फॉक्सकॉन के अधिकारियों से मुलाकात करेगा।

#iPhonemaker  #Foxconn  #electricvehicles  #India #TheEconomicTimes #Maharashtra #telangana #Tamilnadu # Electrictwowheelers # automanufacturinghub #OLA #Ather

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon