भारत के इस राज्य में है सिर्फ एक रेलवे स्टेशन, आखिर क्यों? 

HomeBlog भारत के इस राज्य में है सिर्फ एक रेलवे स्टेशन, आखिर क्यों? 

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

भारत के इस अनोखे राज्य का नाम मिजोरम है जहां ‘बइराबी’ नाम का इकलौता रेलवे स्टेशन है। अगर मिजोरम के लोगों को अपने राज्य में ही रेल यात्रा करनी होती हैं तो वो सीधे इसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं। मिजोरम राज्य के 11.2 लाख लोगों के बीच इकलौते रेलवे स्टेशन बइराबी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस रेलवे स्टेशन के आगे ना ही कोई रेलवे स्टेशन है और ना ही रेलवे लाइन। इस रेलवे स्टेशन पर प्लेटफामों की संख्या तीन है जबकि इस पर कुल चार ट्रैक बने हुए हैं। रेलवे स्टेशन बइराबी पर कई तरह की आधुनिक सुविधाओं का अभी भी आभाव है।

दोस्तों, आपको जानकारी के लिए बता दें कि एशिया में सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क मामले में चीन के बाद भारत का नंबर आता है। भारतीय रेलवे का नेटवर्क देश के हर कोने में मौजूद है। देश की लाखों जनता प्रतिदिन ट्रेन के जरिए यात्रा करती है। इसके लिए जगह- जगह रेलवे स्टेशन मौजूद हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रत्येक राज्य के हर जिले में औसतन एक रेलवे स्टेशन होते ही हैं। कभी-कभी एक जिले में एक से अधिक रेलवे स्टेशन भी होते हैं। लेकिन इस स्टोरी में आज हम आपको भारत के एक ऐसे राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सिर्फ एक रेलवे स्टेशन मौजूद है। 

पूरे राज्य में सिर्फ एक रेलवे स्टेशन

बता दें कि भारत के प्रत्येक राज्य में कई रेलवे स्टेशन मौजूद हैं, लेकिन एक राज्य ऐसा भी है जहां महज एक ही रेलवे स्टेशन है। संभव है इस खबर को पढ़कर थोड़े हैरान हो रहे होंगे लेकिन यह सच है। जी हां, भारत के इस अनोखे राज्य का नाम मिजोरम है जहां ‘बइराबी’ नाम का इकलौता रेलवे स्टेशन है। अगर मिजोरम के लोगों को अपने राज्य में ही रेल यात्रा करनी होती हैं तो वो सीधे इसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं।

रेलवे स्टेशन पर बने ट्रैक और प्लेटफॉर्म की संख्या

मिजोरम राज्य के 11.2 लाख लोगों के बीच इकलौते रेलवे स्टेशन बइराबी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस रेलवे स्टेशन के आगे ना ही कोई रेलवे स्टेशन है और ना ही रेलवे लाइन। इस रेलवे स्टेशन पर प्लेटफामों की संख्या तीन है जबकि इस पर कुल चार ट्रैक बने हुए हैं। रेलवे स्टेशन बइराबी पर कई तरह की आधुनिक सुविधाओं का अभी भी आभाव है। गौरतलब है कि पहले यह एक छोटो रेलवे स्टेशन था जिसे बाद में एक बड़े रेलवे स्टेशन के रूप में बदलने के लिए साल 2016 में इसका पुनर्नवीनीकरण किया गया।

माल की ढुलाई

मिजोरम राज्य के इस रेलवे स्टेशन से जहां जनता अपनी यात्रा पूरी करती है, वहीं भारतीय रेलवे इस स्टेशन से माल की ढुलाई का काम भी करता है। मिजोरम राज्य की जनता वर्षों से दूसरे अन्य रेलवे स्टेशनों की मांग कर रही है जिससे आवागमन की सुविधा का आसान बनाया जा सके। हांलाकि इस राज्य में अन्य रेलवे स्टेशन का भी प्रस्ताव रखा जा चुका है। 

मिजोरम के लिए कुछ नई रेलवे परियोजनाएं

इसमें कोई दो राय नहीं है कि अन्य राज्यों के मुकाबले मिजोरम में रेलवे लाइनों की संख्या कम ही नहीं बल्कि नगण्य के बराबर है। बावजूद इसके भारत सरकार ने इसे विकसित करने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए हैं। बता दें कि मिजोरम में भारतीय रेलवे अपनी कुछ परियोजनाओं के विकास को लेकर काम रहा है। इनमें से एक परियोजना का नाम है-सिलचर-तुइपुई रेलवे परियोजना, जो उत्तर मिजोरम के सिलचर जिले से शुरू होती है और मणिपुर के तुइपुई जिले तक जाने वाली है। एक अन्य रेलवे परियोजना के तहत भारत सरकार बिजौली-जिरिबाम रेलवे लाइन के मध्य में एक रेलवे स्टेशन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस रेलवे स्टेशन के बनते ही मिजोरम के लोग अन्य राज्यों की तरह रेलवे सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।  

#Rail Network #China #India #Mizoram #Bairabi #Railway Station #State #Silchar # Manipur #Indian Railways # Rail Projects #Travel #Mizoram State #Country

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon